कांग्रेसियों ने गरीबों को बसाने की मांग की
सीओ ने एसडीओ को प्रस्ताव देने को कहा
घाटशिला : घाटशिला अंचल कार्यालय में मंगलवार को सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह का कांग्रेसियों ने सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती के नेतृत्व में घेराव किया. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि धर्मबहाल और पूर्वी मऊभंडार में 600 परिवार को रेलवे की भूमि से हटने का आदेश दिया गया है. उन्हें यहां से हटाने के बाद बसाने की दिशा में पहल की जाय. रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के लिए आठ फरवरी तक का समय दिया है. सीओ ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी को लिखित रूप से प्रस्ताव दें. उनसे आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने इस मामले में पंचायत प्रतिनिधियों को गरीबों की सूची एसडीओ को सौंपने की सलाह दी.
पंचायत प्रतिनिधि इस मामले में रुचि नहीं ले रहे हैं. धर्मबहाल पंचायत की बासुकी नगर, ग्वाला बस्ती, गुदड़ी बस्ती सहित कई बस्तियां रेलवे ने आठ फरवरी तक खाली करने का आदेश दिया है. मौके पर धर्मबहाल की मुखिया मानको मुर्मू और पूर्वी मऊभंडार की पंसस निर्मला शुक्ला भी ग्रामीणों के साथ पहुंची थीं. मुखिया ने कहा कि मनोहर कॉलोनी और चुनूडीह एनएच 33 पर सरकार की ओर से बनाये गये इंदिरा आवास व भूमि के परचे दिये गये थे. इस मामले में 45 परिवार की सूची अनुमंडल से लेकर अंचल तक दिया गया है. भूमि की बंदोबस्ती नहीं हुई है.