7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक पर स्कूल में गबन का आरोप

ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर जांच कराने का किया अनुरोध अररिया : जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेचैली के प्रधानाध्यापक व सचिव पर स्कूल के खाता से अवैध ढंग से राशि निकालने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पेचैली गांव के […]

ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर जांच कराने का किया अनुरोध

अररिया : जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेचैली के प्रधानाध्यापक व सचिव पर स्कूल के खाता से अवैध ढंग से राशि निकालने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
पेचैली गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को सौंपते हुए कहा गया है कि जोकीहाट स्थित को-ऑपरेटिव बैंक खाता से प्रधानाध्यापक मो असलम आलम व सचिव सुलेखा देवी के हस्ताक्षर से 46 हजार 300 की निकासी अवैध रूप से की गयी है. रुपये निकासी के लिए शिक्षा समिति से अनुरोध नहीं कराया गया. यह निकासी तीन किस्त में किया गया है. निकासी की गयी राशि से विद्यालय मद में किसी भी तरह का विकास का काम नहीं किया गया है.
प्रधानाध्यापक व सचिव राशि निकासी कर बंदरबाट कर लिया है तथा उक्त खाता को बंद करवा दिया है. प्रधानाध्यापक द्वारा पूर्व में भी छात्रवृत्ति राशि में अनियमितता बरती गयी है. इसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा डीएम को किया गया है. परंतु अब तक उस मामले में न तो जांच करायी गयी और न ही कोई कार्रवाई हुई है. ग्रामीणों ने डीएम से जांच सही ढंग से कराने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें