13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को लेकर बुलायी गयी बैठक

चानन : अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को लेकर बैठक आहूत की गयी. मौके पर उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों को बीडीओ ने निर्देश दिया कि अपात्र लोगों को राशन कार्ड से हरहाल में नाम काटा जाय, सही लाभुकों का ही […]

चानन : अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को लेकर बैठक आहूत की गयी. मौके पर उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों को बीडीओ ने निर्देश दिया कि अपात्र लोगों को राशन कार्ड से हरहाल में नाम काटा जाय, सही लाभुकों का ही राशन कार्ड की सूची में नाम दर्ज होनी चाहिए. सुखी-संपन्न, नौकरी पेशा या राशन कार्ड अर्हता पूरी नहीं करने वालों का नाम नहीं जोड़ा जाय.

उन्होंने कहा कि वैसे परिवार जिनके द्वारा विगत वर्ष पैक्सों में 60 क्विंटल से अधिक धान बेचा गया था वैसे परिवार के नाम राशन कार्ड के सूची से हटाया जाय ताकि सही लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके. खुटुकपार पंचायत का सत्यापन व सुधार के लिए निर्धारित तिथि 24 जनवरी से एक फरवरी तक, गोहरी व मलिया पंचायत के 24 से 27 जनवरी तक, इटौन व भलूई पंचायत का 28 से 31 जनवरी तक, जानकीडीह, संग्रामपुर व कुंदर पंचायत के एक फरवरी से तीन फरवरी तक तथा महेशलेटा पंचायत के चार फरवरी से सात फरवरी तक अनिवार्य रूप से करना है जिसमें कुमार मनोज प्रखंड अपूर्ति पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कई प्रखंड कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें