17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हित में आंदोलन तेज करने का आह्वान

एआइएसएफ का हुआ अंचल सम्मेलन बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन तेघड़ा का अंचल सम्मेलन प्रखंड मुख्यालय स्थित पत्रकार संघ ऑफिस में आयोजित की गयी. इससे पहले छात्रों का जत्था नगर पंचायत कार्यालय से जुलूस की शक्ल में झंडा बैनर लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करो, बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलना होगा, […]

एआइएसएफ का हुआ अंचल सम्मेलन

बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन तेघड़ा का अंचल सम्मेलन प्रखंड मुख्यालय स्थित पत्रकार संघ ऑफिस में आयोजित की गयी. इससे पहले छात्रों का जत्था नगर पंचायत कार्यालय से जुलूस की शक्ल में झंडा बैनर लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करो, बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलना होगा, सबको शिक्षा सबको काम आदि नारे लगाते हुए मार्केट का भ्रमण करते हुए सम्मेलन स्थल पर पहुंचा. इसके बाद एक आमसभा का आयोजन हुआ . आमसभा की अध्यक्षता पूर्व छात्र नेता प्रदीप कुमार चिंटू, अतुल कुमार एवं किशन भारद्वाज ने संयुक्त रुप से की. सम्मेलन का स्वागत भाषण शशि भूषण भारद्वाज ने किया. सम्मेलन में अमीन हमजा ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ,
जिसे हमारा संगठन कतई बरदाश्त नहीं करेगा. संगठन के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर इसका पोल खोलेंगे. छात्र नेता राकेश ने कहा बेगूसराय में अगर आज विश्वविद्यालय नहीं खुला तो इसके जवाबदेह बेगूसराय के जनप्रतिनिधि हैं. इसलिए तमाम साथियों को 28 तारीख को होने वाले संगठन के 19 वां जिला सम्मेलन में भाग लेकर दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की लड़ाई को और धारदार बनाया जाये. वक्ता के रूप में गणेश सिंह ,पत्रकार अली अकबर, शाहरुख खान, अतहर इमाम, यासिर, अमरेंद्र कुमार एवं आशुतोष राजकिशोर उपस्थित थे. सम्मेलन के बाद प्रतिनिधि सत्र का आयोजन किया गया . इसमें सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ, जिसके अध्यक्ष के रूप में अतुल कुमार एवं सचिव के रुप में मो हसमत अली को चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष अंशु कुमारी एवं नीरज कुमार को और सह सचिव किशन भारद्वाज राहुल अनजान तथा कोषाध्यक्ष कुमारी संध्या को सर्वसम्मति से चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें