11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने राजद नेता के घर पर की फायरिंग

बाल-बाल बचे उदय शंकर, पांच पर प्राथमिकि बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के अंबेर उचकापर मोहल्ले में स्थित राजद नेता उदय शंकर प्रसाद के घर पर चढ़ कर सोमवार की रात में करीब साढ़े दस बजे अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में कोई हताहत तो नहीं हुआ. मगर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच […]

बाल-बाल बचे उदय शंकर, पांच पर प्राथमिकि

बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के अंबेर उचकापर मोहल्ले में स्थित राजद नेता उदय शंकर प्रसाद के घर पर चढ़ कर सोमवार की रात में करीब साढ़े दस बजे अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में कोई हताहत तो नहीं हुआ. मगर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के वक्त उदय शंकर प्रसाद को पूरा परिवार घर में ही था. 10-12 की संख्या में रहे अपराधी हथियारों से लैस थे. सबसे पहले अपराधियों ने राजद नेता के घर के पास पहुंच कर दरवाजा पीटने लगे. जैसे ही राजद नेता घर से बाहर निकले, तो अपराधी गाली- गलौज करने लगे और
अपराधियों ने राजद नेता…
बोला कि सागर पासवान को पानी देते हो या नहीं. अपराधियों ने राजद नेता को जान मारने की नीयत से गोली चला दी. इससे हक्का- बक्का हो गये राजद नेता घर में भाग कर अपनी जान बचायी. वहां से नगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, उसके पूर्व ही सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 34/2017 दर्ज किया गया है. इसमें स्व अखिलेश्वर सिंह के तीन पुत्रों मंटू सिंह, चुन्नु सिंह, शंकर सिंह एवं अलखनंदन सिंह के दो पुत्रों संटू सिंह एवं विक्रम सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना भूमि विवाद को लेकर हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना के बाद राजद नेता से पूछताछ करती नगर थाने की पुलिस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें