13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निकांड का आरोपित गिरफ्तार

सिमरी : सलखुआ थाना के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया ओपी के समीप मुरतिया बहियार अग्निकांड के एक आरोपी को मंगलवार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर सलखुआ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि सलखुआ थाना के चिड़ैया […]

सिमरी : सलखुआ थाना के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया ओपी के समीप मुरतिया बहियार अग्निकांड के एक आरोपी को मंगलवार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर सलखुआ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि सलखुआ थाना के चिड़ैया ओपी के मुरतिया बहियार में हुए अग्नि कांड घटना के नामजद आरोपी महेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो कि सलखुआ थाना अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया ओपी के मूरतिया बहियार में इसी महीने की पांच जनवरी की रात्रि लगभग डेढ़ सौ महादलितों के घर को उजाड़ आग लगा दी गयी थी. जिसके बाद छह जनवरी की देर शाम पीड़ित देवनंदन राम ने सलखुआ थाने में बारह नामजद सहित दो-ढाई सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

थाना को दिये आवेदन में देवनंदन राम ने कहा कि हम सभी महादलित एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के व्यक्ति हैं. मौजा चिड़ैया अंतर्गत नया खाता व नया खेसरा एवं 1745 रकवा करीब आठ बीघा जमीन पर मकान झोपडी आदि बना कर गुजर-बसर कर रहे थे. पांच जनवरी को समय करीब मध्य रात्रि में कारी सिंह, भुजा सिंह, महेश सिंह, गौतम सिंह, राजकुमार सिंह, पोशों सिंह, बम सिंह, रितेश सिंह, तीरथ सिंह, चांद सिंह, बिहारी सिंह, सिंटू सिंह समेत करीब दो-ढाई सौ अपराधकर्मी सभी ग्राम सोनवर्षा, रहीमपुर, चार खूंटी टोला जिला खगड़िया के पंद्रह-बीस ट्रैक्टर, चार जीप तथा बीस-पच्चीस घोड़े पर सवार हथियार से लैस होकर आये और गाली-गलौज सहित मारपीट की. वहीं घटना के बाद बारह जनवरी को भाकपा की ओर से मूरतिया बहियार में आक्रोश सभा की गयी थी. जिसमें भाकपा नेता ओम प्रकाश नारायण ने चिड़ैया ओपी प्रभारी राजीव लाल पंडित पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें