पानापुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ के छात्रों एवं अभिभावकों की पिटाई के विरोध में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की खबर पर मंगलवार को बीइओ श्रीराम महतो और स्थानीय थाने की पुलिस विद्यालय पहुंची तथा ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीण विद्यालय के एचएम शिलानाथ राम और सचिव गीता देवी को पद से हटाने की मांग पर अड़े थे. बीइओ ने ऑन द स्पॉट एचएम को पदमुक्त कर विद्यालय के वरीय शिक्षक तारकेश्वर साह को विद्यालय का प्रभार सौंप दिया. बीइओ ने बताया कि जल्द ही कनीय शिक्षक के साथ विद्यालय के खातों का संचालन शुरू करा दिया जायेगा, ताकि छात्रों की कल्याणकारी योजनाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें. इस दौरान विद्यालय के एचएम शिलानाथ राम विद्यालय से गायब थे.
Advertisement
विद्यालय का खुला ताला, बीइओ ने एचएम को किया पदमुक्त
पानापुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ के छात्रों एवं अभिभावकों की पिटाई के विरोध में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की खबर पर मंगलवार को बीइओ श्रीराम महतो और स्थानीय थाने की पुलिस विद्यालय पहुंची तथा ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीण विद्यालय के एचएम शिलानाथ राम और सचिव गीता देवी को पद से हटाने की मांग […]
क्या है मामला : मालूम हो कि 21 जनवरी को मानव शृंखला में भाग लेने के नाम पर विद्यालय के एचएम ने छात्रों से 60 रुपये की दर से राशि की वसूली की थी और बाद में उन्हें साइकिल से तरैया चलने को कहा था. छात्रों की ओर से भाग लेने में असमर्थता जताये जाने ओर पैसे की मांग से बौखलाये एचएम, सचिव एवं सचिव के समर्थकों ने छात्रों एवं महिला अभिभावकों की सोमवार को पिटाई कर दी थी तथा उनके कपड़े तक फाड़ डाले थे. इस घटना से बौखलाये छात्रों ने स्थानीय थाने में एचएम और सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सचिव के बारे में हुआ सनसनी खुलासा : मंगलवार को जब बीइओ विद्यालय का ताला खुलवाने मुरलीमठ पहुंचे, तो ग्रामीणों ने एक सनसनीखेज खुलासा कर सबको चौंका दिया. ग्रामीणों के अनुसार शिक्षा समिति की सचिव गीता देवी, विद्यालय में रसोइया के पद पर भी काबिज हैं. एक व्यक्ति द्वारा दो-दो पदों पर रहने की बात सुन कर बीइओ भी हैरान रह गये. इस संबंध में प्रखंड एमडीएम प्रभारी बीरबल मांझी से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि गीता देवी नाम की रसोइया कार्यरत है, लेकिन दोनों एक ही महिला हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement