समस्तीपुर :बिहारकेसमस्तीपुर में मोहपुर स्थित पंजाब नेशलन बैंक की शाखा से मंगलवार को फर्जी चेक के आधार पर 3 लाख 85 हजार 460 रुपये की निकासी करने पहुंचा एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान पटना बाढ़ के अमित कुमार के रूप में की गयी है.
गौरतलब है कि अमित ने फर्जी चेक प्रस्तुत कर गत 19 जनवरी को एक लाख 96 हजार 50 रुपये की निकासी कर चुका है. आज दूसरी बार निकासी करने पहुंचा था तो पकड़ा गया. इस मामले में शाखा प्रबंधक प्रियंका कुमारी के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि अमित पीएचइडी विभाग का एक चेक जो कमलेश शर्मा के नाम से जारी था. चेक पर भुगतान के लिए तीन लाख 85 हजार 460 रुपये भड़ा हुआ था. अमित काउंटर पर चेक जमा करने के बाद अपनी बारी का इंतजार कर रहा था इसी दौरान बैंकों की जांच करने मुफस्सिल पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख उक्त युवक शकपकाने लगा. जिस पर शक के आधार पर उसके चेक की जांच की गयी तो वह फर्जी निकला.
जांच में यह बात सामने आयी कि अमित गत 19 जनवरी को भी कमलेश शर्मा के नाम से एक लाख 96 हजार रुपये का भुगतान ले चुका है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि उक्त युवक के खाते को सील कर दिया गया है. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि अमित के गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के उससे गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक को जेल
भेजा जाएगा.