पटना : पटना स्थित डायरेक्टरेट ऑफ रवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने फ्रांस से तस्करी कर लाए गये कोबरा सांप का 908 ग्राम जहर बरामद कर दो तस्करों को पूर्णिया जिला के खजांची हाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. डीआरआइ की पटना इकाई से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर मधेपुरा जिला निवासी बिरेंद्र मंडल और पूर्णिया जिला निवासी वकील दास को कोबरा सांप के जहर की इस खेप के साथ कल देर शाम खचांजी हाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए कोबरा सांप के जहर की इस खेप की कीमत भारत के बाजार में करीब 3.75 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपये है. सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के रेड ड्रैगन कंपनी द्वारा निर्मित कोबरा सांप के जहर की यह खेप वहां से पड़ाेसी देश बंगलादेश होते हुए भारत लाया गया है.
कोबरा सांप के जहर की तस्करी करने वाले एक सिंडिकेट के लिए कैरियर के तौर पर काम करने वाले गिरफ्तार इन दोनों लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल निवासी गोपाल दास और नारायण घोष के संपर्क में थे. पड़ोसी देश बंगलादेश के ढाका निवासी मोहम्मद जब्बार ने इस खेप को बंगलादेश से पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचाया था जहां से वे इसे पूर्णिया और पटना होते हुए दिल्ली लेकर जा रहे थे. जहां पहुंचाने के एवज में दो-दो लाख रुपये मिलते.
डीआरआइ की टीम ने कोबरा सांप के जहर की इस खेप को पटना लाकर जांच फारेंसिक लैब भेज दिया है और गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है.