एक्शन से भरपूर आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कई दिनों से फैंस इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. सोमवार को जारी हुए इस ट्रेलर को 12 घंटे में लगभग 12 लाख लोग देख चुके हैं. फिल्म में विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और अदा शर्मा लीड रोल में हैं.
विद्युत धमाकेदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. डायरेक्टर विपुल शाह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर चर्चा है कि यह तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी. फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो रही है.
फिल्म में एक्शन का एक अलग लेवल देखने को मिलेगा जो बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए एक शुभ संकेत है. बता दें कि यह वर्ष 2013 में आई फिल्म ‘कमांडो : अ वन मैन आर्मी’ की सीक्वल है. फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
बताया जा रहा है कि फिल्म ब्लैकमनी और करप्शन पर आधारित है. फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्दे पर यह फिल्म पिछली फिल्म की तरह कमाल दिखा पाती है नहीं.