19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूटेशन एवं लगान रसीद का काम ऑनलाइन होगा : डीसी

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि म्यूटेशन एवं लगान रसीद निर्गत करने का काम केवल ऑनलाइन करें. ताकि रैयतों को सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं काटना पड़े. सोमवार को समाहरणालय में राजस्व की समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता धीरेंद्र कुमार […]

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि म्यूटेशन एवं लगान रसीद निर्गत करने का काम केवल ऑनलाइन करें. ताकि रैयतों को सरकारी दफ्तर का चक्कर नहीं काटना पड़े. सोमवार को समाहरणालय में राजस्व की समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला भू–अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि सभी खतियान एवं पंजी को कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है. सभी अंचल कार्यालयों एवं हलका कार्यालय में इसका प्रकाशन 16 जनवरी को कर दिया गया है.

साथ ही रैयतों को सूचना दी गयी है कि 31 जनवरी तक अंचल या हलका कार्यालय में आ कर भूमि संबंधी विवरण को देख लें एवं अगर इसमें त्रुटि हो तो इसके निवारण के लिए आवेदन दे दें. अपर समाहर्ता ने बताया कि प्रकाशित खतियान को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि दाखिल-खारिज एवं लगान रसीद निर्गत करने का काम सिर्फ ऑनलाइन करें.

कृषि इनपुट का वितरण शुरू : बैठक में डीसीएलआर ने बताया कि कृषि इनपुट अनुदान का कार्य जांचोपरांत किया जा रहा है. उपायुक्त ने इसी माह यह काम पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कृषि इनपुट के सैंपल जांच के लिए अंचल स्तर पर कमेटी गठित करने का निर्देश भी दिया. जिला भू–अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि दो नयी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है. गोविंदपुर से महुदा मोड़ वाया श्रमिक चौक–बैंक मोड़ तक तथा महुदा से सिंदरी (जामाडोबा) रोड का चौड़ीकरण किया जाना है. उपायुक्त ने इस काम को भी यु़द्ध स्तर पर कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें