Advertisement
ट्रक की टक्कर से पोल टूटा, 12 घंटे बिजली कटी
जमशेदपुर: मानगो उलीडीह (राजेंद्रनगर) के समीप सोमवार सुबह छह बजे एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया अौर 11 केवी हाइटेंशन का तार अौर मुहल्ले में आपूर्ति के लिए गया सर्विस लाइन का तार भी टूट गया. इस कारण सुबह से लेकर शाम छह बजे तक कुल 12 घंटे बिजली […]
जमशेदपुर: मानगो उलीडीह (राजेंद्रनगर) के समीप सोमवार सुबह छह बजे एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया अौर 11 केवी हाइटेंशन का तार अौर मुहल्ले में आपूर्ति के लिए गया सर्विस लाइन का तार भी टूट गया. इस कारण सुबह से लेकर शाम छह बजे तक कुल 12 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. इधर देर शाम तक नया पोल लगाकर अौर तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारु की गयी. इससे उलीडीह के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि पोल व तार टूटने के कारण उलीडीह इलाके के सैकड़ों घरों में सुबह अौर शाम की जलापूर्ति बाधित हुई. इसके यहां रहने वाले लोगों का रूटिन कामकाज प्रभावित हुआ.
दो इलाकों में 18 बिजली बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया. सोमवार को गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में 18 (जुगसलाई में 8 अौर करनडीह सब डिवीजन में 10) बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. जुगसलाई के आठ उपभोक्ता पर 50 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था, जबकि करनडीह के 10 उपभोक्ता पर 1.25 लाख रुपये बिजली बिज बकाया था.
आज बागबेड़ा समेत चार इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. बागबेड़ा के लिए बनाये नया फीडर के लिए 5 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम मंगलवार को किया जायेगा. इसके लिए दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगा. इस कारण करनडीह सब डिवीजन के करनडीह, बागबेड़ा, कीताडीह, हलुदबनी व आस-पास का इलाका प्रभावित होगा. यह जानकारी करनडीह के विद्युत एसडीओ ने दी.
मानगो में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली. बालीगुमा से डिमना बस्ती के बीच 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन काे जोड़ने का काम मंगलवार को किया जायेगा. इस कारण मंगलवार सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक, कुल साढ़े सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे मानगो सब डिवीजन के अंतर्गत डिमना-1 फीडर, आरइ फीडर (बालीगुमा, भिलाईपहाड़ी, अवध डेंटल कॉलेज व समेत एनएट से सटे सभी गांव प्रभावित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement