14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने मारी थप्पड़, शराब पी लौटे पति ने कर दी हत्या

जमशेदपुर: बिष्टुपुर के धातकीडीह बंगला नंबर 12 के आउट हाउस में रहने वाली गोमती बाग उर्फ मंजू बाग (35) की उसके पति देवानंद बाग ने कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार तड़के चार बजे की है. हत्या कर भाग रहे देवानंद को लोगों ने पकड़ कर धातकीडीह टीओपी को सौंप दिया. […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर के धातकीडीह बंगला नंबर 12 के आउट हाउस में रहने वाली गोमती बाग उर्फ मंजू बाग (35) की उसके पति देवानंद बाग ने कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार तड़के चार बजे की है. हत्या कर भाग रहे देवानंद को लोगों ने पकड़ कर धातकीडीह टीओपी को सौंप दिया. दीवार फांदकर भागने के क्रम में देवानंद बाग को पैर में चोट लगी है.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस र्क्वाटर के पलंग पर पड़े खून और कुल्हाड़ी में लगे खून का सैंपल जांच के लिए रांची भेजेगी. हालांकि घटना के बाद मंजू को बेटा राहुल और बेटी शिवानी लोगों की मदद से टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में बेटे राहुल बाग के बयान पर देवानंद बाग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने देवानंद को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार देवानंद बाग के मुताबिक वह घर के बरामदे में बेटे के साथ सोया था. उसकी पत्नी बेटी के बाद कुछ दूरी पर पलंग पर सोयी थी. नींद खुलने पर वह पत्नी से कुछ बात करना चाह रहा था. इसपर पत्नी ने गुस्से में एक थप्पड़ जड़ दिया.

यह बात उसे नागवार लगी. उसी भोर में साढ़े तीन बजे वह दीवार फांदकर धातकीडीह मेडिकल बस्ती गया. वहां शराब पी और फिर चार बजे के लगभग अपने आउट हाउस पहुंचा. उस वक्त पत्नी बेटी के साथ सोयी थी. उसने रसोई के पास रखी कुल्हाड़ी से पत्नी के बायीं तरफ गले पर तीन जगहों पर हमला किया. पत्नी ने शोर मचाया तो बगल में सोयी बेटी शिवानी और कुछ दूरी पर जमीन पर सोया बेटा राहुल की नींद खुल गयी. दोनों ने देवानंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह कुल्हाड़ी फेंक दीवार फांद कर भागने लगा. इस बीच अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया. इधर, शिवानी और राहुल दोनों लहूलुहान मां को टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ओड़िशा का रहने वाला है देवानंद. देवानंद बाग मूलरूप से ओड़िशा के तालबहाल पोस्ट कुंमारी जिला बालांगीर का रहने वाला है. वर्ष 1996 से पत्नी के साथ उक्त आउट हाउस में रह रहा था. देवानंद की बेटी शिवानी (14) कक्षा पांच में पढ़ती है और राहुल (19) भी पढ़ाई करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें