Advertisement
आदिवासी समाज की चिंता करें विधायक : सालखन
सिमडेगा : आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुरमू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य में आदिवासियों की जो स्थिति हो गयी है, इस पर सभी आदिवासी विधायकों को एक होना होगा. अब वक्त आ गया है कि सभी आदिवासी विधायक पार्टी की नहीं, आदिवासी समाज की चिंता करें. झारखंड […]
सिमडेगा : आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुरमू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य में आदिवासियों की जो स्थिति हो गयी है, इस पर सभी आदिवासी विधायकों को एक होना होगा. अब वक्त आ गया है कि सभी आदिवासी विधायक पार्टी की नहीं, आदिवासी समाज की चिंता करें. झारखंड में 28 आदिवासी विधायक हैं, जिन्हें एकजुटता का परिचय देना होगा. आदिवासी समाज आज मरने के कगार पर है . सभी आदिवासी विधायक आरक्षित सीट पर जीत कर विधायक बने हैं. सीटें पार्टियों के लिए नहीं, आदिवासी समाज के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सभी 28 आदिवासी विधायक सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं गलत स्थानीय नीति को ठीक करायें या सामाजिक हित में सामूहिक इस्तीफा देकर निरंकुश झारखंड सरकार को गिरायें. सभी आदिवासी विधायक अब तक आदिवासी समाज के साथ धोखा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी विरोधी साबित हो रही है.
श्री मुरमू ने कहा कि सभी 28 आदिवासी विधायक के उपर शिकंजा कसने के लिए छात्रों के सहयोग से 28 जनवरी को एसपी कॉलेज दुमका मैदान में आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा विशाल जन सभा का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के अन्य जिलों में भी जन सभाओं का आयोजन जारी है. उन्होंने कहा कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए 14 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. मौके पर पूर्व विधायक थियोदोर किड़ो, नील जस्टीन बेक, रावेल लकड़ा व जॉनसन मिंज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement