Advertisement
डीएवी बचरा का वार्षिक खेलकूद शुरू
पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा, पिपरवार का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद सोमवार को बचरा चार नंबर मैदान में शुरू हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि पिपरवार जीएम एसएस अहमद ने मशाल जला कर व खेल ध्वज फहरा कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विभिन्न हाउसों […]
पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा, पिपरवार का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद सोमवार को बचरा चार नंबर मैदान में शुरू हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि पिपरवार जीएम एसएस अहमद ने मशाल जला कर व खेल ध्वज फहरा कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विभिन्न हाउसों के बच्चों ने फ्लैग मार्च किया. इसके बाद मनमोहक एरोबिक डांस, पथ संचलन, सामूहिक नृत्य आदि की प्रस्तुति की गयी. डीएवी हजारीबाग के निदेशक डॉ उर्मिला सिंह ने बच्चों को खेलकूद में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए उत्साहित किया. मुख्य अतिथि एसएस अहमद ने खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्कूल को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
पहले दिन संपन्न कुल 16 प्रतियोगिताओं में श्रद्धानंद हाउस 50 अंक के साथ पहले स्थान पर बना है. हंसराज हाउस 44, दयानंद हाउस 33 व विवेकानंद हाउस को 33 अंक प्राप्त हुए हैं. कार्यक्रम का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा.
पहले दिन के परिणाम : सीनियर बालक वर्ग 400 मी दौड़ में लवकेश कुमार प्रथम, अनंत कुमार द्वितीय व इशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर में इशु कुमार, लवकेश कुमार व अंकित कुमार, गोला प्रक्षेपण में शिवम कुमार, अनीस शर्मा व संजय देसवाली, 100 मी दौड़ में सरोज कुमार, संजय देसवाली व अंकित कुमार, सीनियर बालिका वर्ग 100 मी दौड़ में इशिता सिंहल, सोनाली कुमारी व अनुष्का शिवानी, 400 मी में सोनाली लकड़ा, प्रियंका कुमारी व अनुष्का शिवानी, गोला प्रक्षेपण में स्नेहा, साक्षी डोंगरे व टिंकल, जूनियर बालक वर्ग 400 मी में मिथिलेश कुमार, प्रकाश कुमार महतो व कृष्णा उरांव, 100 मी में रितेश मुंडा, कृष्णा उरांव व सुधांशु कुमार, ऊंची कूद में रोहित कुमार, सोनू कुमार महतो व आर्यन कुमार, गोला प्रक्षेपण में मुगीश, सोनू कुमार महतो व अमरेंद्र, जूनियर बालिका वर्ग 400 मीटर में आरुहि कुमारी, पूनम कुमारी व श्वेता कुमारी, 100 मी पूनम कुमारी, सिमरन सम्राट व श्वेता कुमारी, सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मी निशु कुमारी, उर्मिला कुमारी व अंजली कुमारी व सब जूनियर बालक वर्ग 100 मी दौड़ में संदीप कुमार, बादल कुमार व करण कुमार ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement