डीडीसी सोमवार को डोभा प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुराने आवंटन की निकासी 15 फरवरी से बंद हो जायेगी, इसलिए जितने भी अपूर्ण डोभा हैं, उन्हें 30 जनवरी तक पूर्ण कर दें. उन्होंने भूमि संरक्षण पदाधिकारी, रांची एवं बुंडू को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड प्रभारी की साप्ताहिक बैठक आयोजित करें.
दूरभाष से प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन लेकर सूचित करें. उन्होंने सभी जन सेवकों को कहा कि 30 जनवरी से पहले सभी अपूर्ण डोभा निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये. 15 फरवरी तक पूर्णता प्रमाण पत्र जिले को भेज दें. समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं जन सेवक उपस्थित थे.