13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से जंग लड़ रहा है शहर

जी का जंजाल. शहर के कई इलाकों में अलग-अलग कारणों से लग रहा जाम पटना : ललित भवन और आर ब्लॉक पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बेली रोड पर सोमवार को जाम की स्थिति बरकरार रही. आर ब्लॉक पर बैरिकेडिंग और गोलंबर पर सड़क संकरी होने की वजह से गाड़ियां बेली रोड की […]

जी का जंजाल. शहर के कई इलाकों में अलग-अलग कारणों से लग रहा जाम
पटना : ललित भवन और आर ब्लॉक पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बेली रोड पर सोमवार को जाम की स्थिति बरकरार रही. आर ब्लॉक पर बैरिकेडिंग और गोलंबर पर सड़क संकरी होने की वजह से गाड़ियां बेली रोड की तरफ मुड़ रही थी. वहीं, बुद्धमार्ग से वाहन सीधे म्यूजियम निकल रही थीं. इससे बेली रोड पर दबाव बढ़ गया था. दूसरी तरफ सोमवार के कारण भी सड़कों पर ज्यादा वाहन दौड़ते नजर आये.
विपरीत लेन में चलीं गाड़ियां: इधर, डाकबंगला और तारामंडल के पास भी वाहनों की कतार रही. बुद्धमार्ग से तारामंडल चौक तक वाहनों की लाइनें नजर आयीं. बाइक सड़क के किनारे और फुटपाथ से निकलते नजर आये. हाइकोर्ट मोड़ से बोरिंग रोड की सड़क पर गाड़ियां रेंगती रहीं. दोपहर में भी स्थिति सामान्य नहीं दिखी. राजापुर पुल से गांधी मैदान रूट पर भी यात्री परेशान रहे. सुबह के वक्त यहां विपरीत लेन में वाहनों के चलने के कारण भीषण जाम की स्थिति रही.
सर्विस लेन में चल रहीं गाड़ियां : आर ब्लॉक पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. बैरिकेडिंग एरिया में बदलाव और मुख्य पथ को पूरी तरह बंद करने के बाद परेशानी और ज्यादा बढ़ गयी है. संकरी मोड़ से वाहनों के गुजरने के कारण फंस रही है, जिससे भीषण जाम लग रहा है.
बाइपास भी रहा प्रभावित : शहर के जाम का असर बाइपास पर भी पड़ रहा है. जगनपुरा मोड़ पर वाहनों के आने-जाने के क्रम में दूसरे लेन की वाहनों को रोकना पड़ा, जिससे पीछे जाम लगे. जीरो माइल के बाद स्थिति सामान्य रही.
पटना सिटी. बालू लदे ट्रकों के साथ यात्री वाहनों का दबाव सोमवार को भी महात्मा गांधी सेतु पर कायम रहा. इससे वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही. चौकस पुलिसकर्मियों ने माल वाहक वाहनों को कतार में लगा यात्री वाहनों को रफ्तार देने की कोशिश से थोड़ी राहत भी मिल रही थी. यात्री वाहनों को रफ्तार मिलती रही. लेकिन वाहनों का दबाव कायम रहा. सेतु पर जीरो माइल से लेकर वनवे स्थल तक सरकते हुए वाहन निकल रहे थे. दरअसल सेतु की संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है, जिससे यह समस्या कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें