कमलाकुंड पंचायत मुखिया पर अपराधियों ने चलायी गोली
Advertisement
मुखिया पर जानलेवा हमला
कमलाकुंड पंचायत मुखिया पर अपराधियों ने चलायी गोली पानी में कूद कर बचायी जान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे अपराधी दो नामजद व चार अज्ञात पर मामला दर्ज नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड पंचायत के मुखिया कृष्णा यादव पर सोमवार की शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग […]
पानी में कूद कर बचायी जान
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे अपराधी
दो नामजद व चार अज्ञात पर मामला दर्ज
नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड पंचायत के मुखिया कृष्णा यादव पर सोमवार की शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. मुखिया ने सड़क के बगल में पानी में कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी. मुखिया कृष्णा यादव ने बताया कि वह सोमवार को कमला कुंड मध्य विद्यालय के पास मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का काम करवा कर वापस लेबर के साथ पैदल जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार विकास यादव व सागर यादव ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली की आवाज सुनते ही साथ में मौजूद लेबर तीतर-बितर हो गये और वह सड़क के किनारे पानी में कूद कर किसी तरह बचा सके. मुखिया कृष्णा यादव इस्माइलपुर थाने में आवेदन देकर दो नामजद व चार अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है.
कहते हैं थाना प्रभारी
इस्माइलपुर थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी ने कहा कि मुखिया द्वारा आवेदन दिया गया है. विकास यादव और सागर यादव सहित चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement