मुख्य समारोह स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
Advertisement
गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रमों की समीक्षा
मुख्य समारोह स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भारत का नक्शा निर्माण कर देंगे संदेश देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत होगा हिलसा : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोतोलन की समय […]
भारत का नक्शा निर्माण कर देंगे संदेश
देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत होगा
हिलसा : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडोतोलन की समय सारणी एवं रामबाबू हाइस्कूल के मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर होने वाली कार्यक्रम का समीक्षा की गयी. शहर के 19 प्रमुख स्थानों पर झंडोतोलन के बाद मुख्य समारोह स्थल रामबाबू के मैदान में झंडोतोलन किया जायेगा. इस दौरान स्कूली बच्चों एवं प्रशासनिक लोग परेड के साथ-साथ सलामी देगे और इस बार एक और आकर्षक कार्यक्रम करने का निर्णय हुआ की मैदान में मानव शृंखला की तर्ज पर मानव एक दूसरे से हाथ में हाथ मिलाकर भारत का नक्शा निर्माण कर देश को नशामुक्त बनाने का संदेश फैला आगे से कार्यक्रम में सभी बच्चे एक ही रंग की टी शर्ट उपलब्ध कराया जायेगा
जिसमें नशामुक्त बिहार लिखा जो उसके बाद बारी-बारी से लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मनरेगा कार्यालय, रेड क्रॉस, अग्निशमन सेवा तथा बाल विकास परियोजना के द्वारा झांकिया निकली जाएगी. साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करेगा.
उसके बाद प्रशासन एकादस बनाम नागरिक एकादस के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. एसडीओ श्री सिन्हा ने कहा कि समय बहुत कम बचा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिन विभाग या विद्यालय को कार्य की जिम्मेवारी दी गयी है, उसे बेहतर ढंग से पूरा करने का प्रयास करें ताकि गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छा प्रदर्शन कर सके. इस बैठक में बीडीओ डॉ. अजय कुमार, डीसीएलआर रवि प्रसाद चौहान, इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष आर.के. झा, पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह, डॉ. विश्वनाथ प्रसाद, ओम प्रकाश राही, सतेंद्र प्रसाद, चंद्रकला कुमारी, मृत्युंजय कुमार, एस.के. प्रभाकर, मो. मामुनुर रशीद नदवी के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement