17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की बोगी में पुरुषों का कब्जा

परेशानी . पटना-गया रेलखंड में मुसीबत झेलते हुए सफर करती हैं महिला यात्री जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड में ट्रेनों से सफर करने वाली महिला यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं पुरुष यात्री, जो नियम कानून की परवाह किये बगैर अनाधिकृत ढंग से महिला डब्बे […]

परेशानी . पटना-गया रेलखंड में मुसीबत झेलते हुए सफर करती हैं महिला यात्री

जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड में ट्रेनों से सफर करने वाली महिला यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं पुरुष यात्री, जो नियम कानून की परवाह किये बगैर अनाधिकृत ढंग से महिला डब्बे में काबिज रहते हैं. मना करने पर भी वे किसी की नहीं सुनते. उल्टे महिलाओं से झगड़े करने पर उतारू हो जाते हैं. परिणाम यह होता है कि महिला यात्री भीड़ के कारण धक्का-मुक्की खाते हुए ट्रेनों में यात्रा करने को लाचार हैं. ऐसी स्थिति इस रेलखंड में लंबे समय से बनी हुई है. इसके विरुद्ध आरपीएफ द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान भी प्रभावकारी साबित नहीं हो रहा है.
महिला डब्बे में घुस कर यात्रा करने वालों में ज्यादा संख्या छात्रों और अन्य युवकों की रहती है जो किसी की एक नहीं सुनते. ऐसे यात्रियों की आदत में सुधार नहीं हो रहा है जो महिला यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बने हैं. सोमवार को भी पूर्वाह्न में एक विद्यालय की शिक्षिकाओं के अलावा कुछ अन्य महिलाएं पुरुषों के कारण महिला डब्बे में सवार नहीं हो सकीं. महिला यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ से कर इस स्थिति से निजात दिलाने की मांग की है.
22 पैसेंजर ट्रेनें चलती है पीजी रेल लाइन में : उक्त रेलखंड में 11 अप और 11 डाउन पैसेंजर ट्रेनें पटना से गया के बीच चलती हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिला यात्री जहानाबाद, टेहटा, मखदुमपुर, बेला, चाकन्द, नदौल, तारेगना, नदवां, पोठही, पुनपुन और इसके बीच विभिन्न हॉल्टों से पैसेंजर ट्रेनों में सवार होती हैं और अपने गंतव्य स्टेशन तक जाती हैं. प्राय: सभी पैसेंजर ट्रेनों में दो महिला डब्बे होते हैं.
यदि पुरुष यात्रियों की मनमानी बंद हो जाय तो अच्छी खासी संख्या में महिला यात्री अपने लिए सुरक्षित डब्बे में सफर कर सकती हैं. इसमें उनको सहूलियत होगी, लेकिन महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलता. महिला डब्बे में पुरुष यात्रियों के काबिज रहने से परेशानी से निजात नहीं मिल रही है.
आरपीएफ के अभियान के बावजूद लोगों की आदत में नहीं हो रहा सुधार
तेज किया जायेगा अभियान
महिलाओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा की सुविधा मुहैया कराने के लिए आरपीएफ सजग है. महिला डब्बे में पुरुष यात्री सवार नहीं हों इसके लिए लगातार अभियान चलाये गये हैं. रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वाले यात्री पकड़े भी गये हैं. फिर से पीजी रेल लाइन के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान तेज किया जायेगा. इस मामले में हिरासत में लेने के बाद रेलवे कोर्ट में भेजने और वहां उनसे जूर्माना ले कर मुक्त किये जाने का प्रावधान है
अखिलेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर
400 पुरुष यात्रियों पर हो चुकी है कार्रवाई
रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाती रही है. महिला डब्बे में अनाधिकृत ढंग से पुरुषों के द्वारा यात्रा किये जाने के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई है. विगत ढाई माह तक चलाये गये अभियान में ऐसे कई मामले पकड़े गये हैं. जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग में करीब 400 वैसे पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया है जो महिला डब्बे में सवार थे. पकड़े गये यात्रियों को गया और पटना रेलवे कोर्ट में भेजा गया है जहां जुर्माने की राशि देकर वह मुक्त हो गये. इस रेलखंड में महिला डब्बे में पुरुषों के द्वारा जबरन घुस कर यात्रा करने की लगी लत में सुधार के लिए फिर से सघन चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है. सोमवार को भी जहानाबाद रेलवे स्टेशन में महिला डब्बे में पुरुष यात्रियों के सवार होने का सिलसिला जारी था, जबकि महिलाएं भीड़ वाले डब्बे में सवार होने को विवश थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें