छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड के छपरा-टेकनिवास स्टेशनों के बीच गोशाला रेलवे क्रासिंग से पूरब रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद की गयी. बरामद शव को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव किसी ट्रेन के यात्री की है. जिसकी मौत चली ट्रेन से गिरने के कारण होने की आशंका है. उसके मूंह और सिर पर ट्रेन से गिरने के कारण गंभीर चोट लगा है. उसकी उम्र करीब 55 वर्ष होने का अनुमान है. अज्ञात यात्री के बायें हाथ का अंगूठा पहले से ही नहीं था. उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यात्री की जेब से टिकट या परिचय पत्र जैसा कुछ भी नहीं मिला है. इस वजह से पहचान करने में बाधा उत्पन्न हो रही है.