निर्मली : थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार की संध्या पश्चिमी रिंग बांध सड़क पर धान से लदे एक ऑटो से 10 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय आने वाले मार्ग के समीप एएसआई रामछबीला सिंह गश्ती करने निकले थे. इसी दौरान उक्त सड़क में ढलान के समीप संदेह के आधार पर धान से लदे बिना नंबर की ऑटो को देखा. जहां संदेह के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली.
पुलिस ने तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 10 बोतल नेपाली गोल्डेन ओके शराब बरामद किया. पुलिस ने उक्त ऑटो को कब्जे में लिया. साथ ही चालक सहित सवार ऑटो मालिक को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक डगमारा ओपी क्षेत्र स्थित राजपुर गांव के वार्ड नंबर 03 निवासी सतदेव पासवान का पुत्र मनोज पासवान है. बताया कि ऑटो मालिक उक्त गांव के वार्ड नंबर 01 निवासी स्व जंगबहादुर पासवान का पुत्र सियाराम पासवान है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवकों एवं जब्त शराब को वीरपुर भेजा जायेगा.