10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननी बाल सुरक्षा का नहीं मिल रहा लाभ

लापरवाही . बच्चों के पोषण से टीकाकरण तक देने हैं छह हजार रुपये महाराजगंज : केंद्र सरकार ने अब गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये देने का प्रावधान किया है. एक पखवारे बाद भी महाराजगंज के अनुमंडल व पीएचसी अस्पताल में यह योजना लागू नहीं हो पायी है. महाराजगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम का […]

लापरवाही . बच्चों के पोषण से टीकाकरण तक देने हैं छह हजार रुपये

महाराजगंज : केंद्र सरकार ने अब गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये देने का प्रावधान किया है. एक पखवारे बाद भी महाराजगंज के अनुमंडल व पीएचसी अस्पताल में यह योजना लागू नहीं हो पायी है. महाराजगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम का कहना है कि उन्हें अब तक विभागीय गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुई है.
मिलता है पुराना प्रोत्साहन : विभाग से गाइड लाइन के इंतजार में सरकारी अस्पतालों में बच्चा जनने वाली माताओं को आज भी पुरानी राशि 1200-1400 का ही भुगतान किया जा रहा.
बढ़ा दी गयी है जेबीएसवाइ की राशि : गर्भधारण के दौरान होने वाली जटिलता से गर्भवती महिला एवं उसके अजन्मे बच्चे को बचाने से लेकर सुरक्षित प्रसव व प्रसव उपरांत शिशु को टीका लगाने तक की जिम्मेवारी अब सरकार ने उठा ली है़ केंद्र सरकार द्वारा हर गर्भवती महिला को पूर्व में दी जाने वाली धन राशि (जननी बाल सुरक्षा योजना) को बढ़ा कर अब छह हजार रुपये कर दिया गया है़ इसका भुगतान तीन किस्तों में किया जाना है़
पहली किस्त गर्भवती के पोषण के लिए : पहली किस्त के तहत गर्भवती महिला को तीन हजार रुपये तब दिये जायेंगे, जब वह गर्भधारण करने की पहली तिमाही में प्रसव पूर्व जांच करा लेगी़ यह राशि इसलिए दी जायेगी, ताकि वह गर्भधारण के दौरान पोषक आहार ग्रहण कर सके़ जांच के तहत सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एचआइवी, हिमोग्लोबिन, टीएलसी-डीएलसी जांच व चिकित्सा की सुविधा मुफ्त मिलेगी. साथ ही गर्भवती महिला को 180 आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोली नि:शुल्क मिलेगी़
तीसरी किस्त बच्चे को टीका लगने पर : तीसरे किस्त के रूप में महिला को डेढ़ हजार रुपये तब दिये जायेंगे, जब महिला अपने बच्चे को पहले तीन माह में लगने वाला बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी एक व दो टीका लगवा लेगी़ तीन महीने पर बच्चे को सभी टीका लगाने के बाद ही तीसरे किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा. इस तरह सरकार ने गर्भवती महिलाओं को कुल छह हजार की राशि देगी. यह राशि आरटीजीएस के माध्यम से महिला के खाते में भेजी जायेगी.
राशि बढ़ाने का क्या है केंद्र सरकार का उद्देश्य : इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश भर में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है़ अगर गर्भवती महिला गर्भावस्था के दौरान की जाने वाली जांच व टीका एवं प्रसव के उपरांत बच्चे को जरूर दिलायेगी और गर्भावस्था के दौरान मां को पूरक आहार दिया जा सकेगा, तो जच्चा-बच्चा की 50 प्रतिशत मृत्यु दर में कमी आयेगी.
दूसरी किस्त प्रसव के बाद
गर्भवती महिला को दूसरी किस्त के तौर पर 1500 सौ रुपये तब दिये जायेंगे, जब उनका प्रसव किसी सरकारी अस्पताल में होगा. दूसरी किस्त के तहत मिलने वाली राशि प्रसूता को इसलिए दी जायेगी, ताकि प्रसवोपरांत उन्हें होने वाली जरूरतों को पूरा किया जा सके़
उन्हें राशि के अभाव में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े़
क्या कहते हैं अधिकारी
समाचार पत्रों से जननी बाल सुरक्षा योजना में लाभुक को मिलाने वाली राशि को बढ़ाने का समाचार प्राप्त है. लेकिन राशि वितरण करने की कोई गाइड लाइन विभाग से प्राप्त नहीं है.
महताब आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें