मशरक के अरमान ने 51 रन बनाकर जीत दर्ज करायी
Advertisement
मशरक की टीम ने रांची को हराया
मशरक के अरमान ने 51 रन बनाकर जीत दर्ज करायी तरैया : खंड के वाइडीबीएस कॉलेज के मैदान में चल रहे वाइपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मशरक बनाम रांची के बीच खेला गया. रांची की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. […]
तरैया : खंड के वाइडीबीएस कॉलेज के मैदान में चल रहे वाइपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मशरक बनाम रांची के बीच खेला गया. रांची की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए मशरक की टीम ने 19.4 ओवर में एक विकेट से रांची को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया. मशरक टीम के अरमान अली के 6 छक्के, दो चौक के बदौलत 51 रनों की पारी खेलकर लड़खड़ाई मशरक टीम में जान ला दिया. मैन ऑफ द मैच मशरक टीम के अरमान अली को संयोजक युवराज सुधीर सिंह व इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच में पुरस्कार के रूप में एलीडी टीवी, कलाई घड़ी, ट्रैकसूट समेत नकदी पुरस्कार दिया गया.
वही रांची टीम की हार के बाद भी संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने टूर्नामेंट में इंट्री के रूप में जो 25 हजार रुपये लिये गये थे, उसमें से 15 हजार रुपये वापस करते हुए उन्हें ट्रैकसूट व अन्य पुरस्कार के रूप में दिया. रांची की टीम ने हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. बताते चले कि रविवार को उद्घाट्न मैच मशरक बनाम रांची के बीच शुरू हुआ था. 17 ओवर मैच होने के बाद अंधेरा छा जाने के कारण बॉल नही दिख रहा था. जिस कारण मैच को रोकना पड़ा था, जो आज सुबह तीन ओवर यानी 18 बॉल में 42 रनों की मशरक टीम को जरूरत थी, जो अरमान अली में चौके व छक्के लगाकर पूरा किया. टूर्नामेंट का अंपायर संतोष बाबा व लालू अंसारी तथा कमेंट्री के उद्घोषक कर रहे धनु बाबा व रामाकांत कुमार ने क्रिकेट प्रेमियो तक इस टूर्नामेंट की कमेंट्री पहुंचा रहे थे. मौके पर पूर्व प्रमुख हरिशंकर सिंह ने आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सह पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, अमरजीत सिंह उर्फ़ शेर सिंह, बाला पठान, संतोष कुमार यादव समेत हजारों की संख्या में दर्शक व खेल प्रेमी उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ दूसरे मैच में मशरक की टीम ने तरैया को पांच विकेट से पराजित किया. यह चेलेंज मैच इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा व वाइपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह के तरफ से आयोजित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement