14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटी एमडीआर की समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है रिजर्व बैंक : प्रधान

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक पेट्रोल पंपों पर डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए दुकानदारों के लिए घटी रियायती दर (एमडीआर) शुल्‍कों की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद प्रधान ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक पेट्रोल पंपों पर डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए दुकानदारों के लिए घटी रियायती दर (एमडीआर) शुल्‍कों की समयसीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद प्रधान ने कहा कि रिजर्व बैंक नकदी रहित भुगतान, डिजिटल लेनदेन की स्वीकार्यता बढ़ाने पर विचार करेगा.

अब यह केंद्रीय बैंक पर है कि वह एमडीआर के मॉडल को कितना विस्तार देता है. रिजर्व बैंक ने डेबिट कार्ड के जरिये किए जाने वाले भुगतान पर एमडीआर शुल्‍कों में कटौती की है और एक जनवरी से 31 मार्च तक मोबाइल फोन तथा इंटरनेट के जरिये छोटे लेनदेन पर शुल्कों को समाप्त किया है.

रिजर्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार डेबिट कार्ड से भुगतान (सरकार को किया गया भुगतान भी शामिल) के लिए एमडीआर 1,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए 0.25 प्रतिशत तथा 1,000 से 2,000 रुपये तक के लिए 0.5 प्रतिशत तक सीमित किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें