14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से करेंगे बस का बहिष्कार

सोमवार को बस से आने जाने वाले कर्मचारियों पर प्रबंधन और यूनियन की नजर. जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बस रूट व स्टॉप में बदलाव के खिलाफ कर्मचारी एकजुट हैं. सोमवार से कर्मचारी सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का बहिष्कार करेंगे. हालांकि कर्मचारियों ने बस सेवा के बहिष्कार से टेल्को वर्कर्स यूनियन को […]

सोमवार को बस से आने जाने वाले कर्मचारियों पर प्रबंधन और यूनियन की नजर.
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बस रूट व स्टॉप में बदलाव के खिलाफ कर्मचारी एकजुट हैं. सोमवार से कर्मचारी सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का बहिष्कार करेंगे. हालांकि कर्मचारियों ने बस सेवा के बहिष्कार से टेल्को वर्कर्स यूनियन को दूर रखा है. 14 जनवरी को प्रबंधन ने टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर कंपनी में आउटर सर्किल के अंदर बसों का परिचालन रोक लगा कर नये रूट और स्टॉप तय किये थे. कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर कर्मचारियों का बस बहिष्कार सफल हुआ तो यूनियन के नेता कर्मचारियों की सहानुभूति हासिल करने के लिए बाद में समर्थन करसकते हैं. सोमवार को कितने कर्मचारी बसों से आते हैं. इस पर प्रबंधन के साथ यूनियन की नजर लगी हुई है.
वापसी के दौरान हो रही ज्यादा परेशानी : सेफ्टी को लेकर बस के रूट, स्टॉप में बदलाव किये जाने से कर्मचारियों को प्रतिदिन वापसी के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नये बदलाव के बाद बसों में स्थायी, बाइ सिक्स कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आ गयी है. प्रशिक्षु और महिलाएं ही दिख रहे है. वापसी के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
अध्यक्ष-महामंत्री पर कमेटी मेंबरों का दबाव
बस के रूट और स्टॉप में बदलाव से हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए कमेटी मेंबरों ने टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार पर दबाव बढ़ा दिया है. रविवार को यूनियन ऑफिस में कमेटी मेंबरों की बैठक में यूनियन के कई सदस्यों ने बस कमेटी से यूनियन के पदाधिकारी अजय और विजय को हटाने की मांग उठायी. सदस्यों ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों को कंपनी से व्हीकल पास मिला है. उन्हें कर्मचारियों को हो रही परेशानी की जानकारी नहीं है. बस के रूट, स्टॉप में बदलाव के बाद स्थायी, बाइ सिक्स कर्मचारियों ने बस से आना जाना बंद कर दिया है. प्रशिक्षु और महिलाओं तक बस सेवा सिमट कर रह गयी है. हजारों दो पहिया वाहन कंपनी के बाहर लग रहे हैं.
प्रबंधन से मिलेंगे यूनियन नेता : अध्यक्ष, महामंत्री ने कमेटी मेंबरों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में निदान निकालने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा बैठक में लंबित ग्रेड रिवीजन पर भी सदस्यों ने विचारों रखे. अध्यक्ष, महामंत्री गुट ने बैठक में 57 सदस्यों के मौजूद होेने का दावा किया है. वर्ल्ड ट्रक के सदस्यों ने सौंपा पत्र :वर्ल्ड ट्रक के 19 कर्मचारियों ने महामंत्री को पत्र सौंप बस कमेटी से अजय, विजय को हटाने की मांग की है. पत्र में कहा कि दोनों पदाधिकारी द्वारा किये गये समझौते से कंपनी के हजारों कर्मचारियों को परेशानी हो रही है.
जमशेदपुर. बस से आना-जाना कर रहे कर्मचारियों की मानें तो कंपनी परिसर में दो प्वाइंट से बसों के खुलने से कर्मचारियों की परेशानी कम हो सकती है. वर्तमान में सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की 150 बसें सीटीआर से वापसी के दौरान दोपहर 2:35 बजे और 10:35 बजे खुल रही है. एक प्वाइंट पर एक साथ सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की सभी बसों का जमावड़ा लगने व छुट्टी के बाद कर्मचारियों का सीटीआर में जुटने से बसों में सवार होने में अफरा- तफरी मच जाती है. 15 मिनट में निकल जायेगी सभी बसें : कंपनी परिसर में अगर दो प्वाइंट से बस चलती है, तो 15 मिनट के अंदर सभी बसें कंपनी परिसर से बाहर निकल जायेगी.
जिनकी बसें छूट भी जाती है, वे क्रांसिग में आकर अपनी बसों को पकड़ सकते हैं. वर्तमान समय में एक्सल, पेंट शॉप, प्लांट टू, के कर्मचारी बस में सवार होने के लिए एक्सल मोड़ आते हैं, जिसके कारण वहां भीड़ ज्यादा ंहोती है. वहीं एक्सल मोड़ के पास जगह कम है. एक्सल के कर्मी अगर सीटीआर और पेंट शॉप वाले प्लांट थ्री और प्लांट टू वाले कर्मी अपने डिपार्ट के पास बसों में सवार होंगे, तो भीड़ हर प्वाइंट में कम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें