7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को नहीं है गरीबों की प्रवाह : प्रदीप यादव

मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ स्थित मैदान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में सिर्फ नाम की सरकार चल रही है. अफसरशाही चरम पर है. पंचायत प्रतिनिधियों को मुखौटा बनाकर पंचायत […]

मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ स्थित मैदान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में सिर्फ नाम की सरकार चल रही है. अफसरशाही चरम पर है. पंचायत प्रतिनिधियों को मुखौटा बनाकर पंचायत सचिव से कार्य लिया जा रहा है.

मुखिया जो कार्य कहते हैं वह कार्य नहीं किया जाता है, पंचायत सचिव जो कार्य बोलते हैं वहीं कार्य प्रखंड में पारित होता है. दो वर्ष में योग्य लोगों का राशन कार्ड तक नहीं बन पाया है. आदिवासी व गरीब किसानों की जमीन लेने के लिए बंदूक की नोक पर जनसुनवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर स्थानीय गरीब लोग छोटे-छोटे व्यवसाय कर परिवार का जीवन यापन करते थे, तो इन गरीबों पर सरकार की नजर लग गयी. आरोप लगाया कि सांसद व विधायक के इशारे पर प्रशासन ने उन्हें भगा दिया. सरकार कहती है पर्यटन का विकास करेंगे, लेकिन सरकार गरीबों को भगा कर अमीरों को बसना चाहती है.

संगठन मजबूती पर बल

पार्टी महासचिव ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि कार्यकर्ता गरीबों व सरकार से शोषित लोगों के बिच जायें तथा उसे मदद कर अपनी पहचान बनायें. उन्होंने कहा कि फरवरी में मोहनपुर में झाविमो का जोरदार प्रदर्शन होगा. बैठक में राजद नेता भूतनाथ यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टी को एक होना पड़ेगा. इस दौरान देवीपुर प्रखंड के दर्जनों लोगो ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. जिनका प्रदीप यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया.

वहीं दरवारी हांसदा को अनुसूचित जनजाति मोरचा व रेनू देवी को महिला मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही संगठन का जल्द विस्तार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, दिनेश मंडल, बिंदु मंडल, विपिन देव, मणिकांत यादव,अश्विनी मंडल, गुलशन तारा, चन्द्रशेखर रजक, पंचानंद मंडल, नरेश यादव, मनोज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें