22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के प्रति लोगों को िकया जागरूक

राजापाकर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में रविवार को जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से नुक्कड़ नाटक की टीम ने राजापाकर उत्तरी पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापाकर उर्दू के परिसर में नशाबंदी के समर्थन में नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कलाकारों ने महिला एवं […]

राजापाकर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में रविवार को जिला लोक शिक्षा समिति की ओर से नुक्कड़ नाटक की टीम ने राजापाकर उत्तरी पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापाकर उर्दू के परिसर में नशाबंदी के समर्थन में नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कलाकारों ने महिला एवं पुरुषों को इससे होनेवाले हानि एवं फायदे के बारे में बताया.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर बहुत बड़ा काम किया है. इसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है.
इससे हमारे समाज में काफी बदलाव आया है. लोग नशा पान छोड़कर कर विकास की ओर बढ़ रहे हैं. मौके पर वरीय प्रेरक लक्ष्मण कुमार, सहायक प्रेरक राखी कुमारी, केआरपी मधुमिता शाही, मो हसनैन, प्रधानाध्यापक नंद किशोर राय, प्रमुख पति लक्ष्मण यादव, नुक्कड़ नाटक की टीम लीडर सुनीता कुमारी, संजय कुमार, अभय कुमार, रंजीत पासवान, विकास कुमार भारती , किरण देवी, विभा देवी, गौरी देवी, धर्मेंद्र वर्मा, सुनील कुमार, मो हाशिम सहित अन्य उपस्थिति थे.
नशामुक्ति के नाम पर नाटक कर रही सरकार : महुआ नगर. पहले तो गांव-गांव एवं चौक-चौक पर शराब की दुकान खुलवा कर लोगों को लत पकड़ा दी और अब शराबबंदी का नाटक कर नीतीश सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. जनाधिकार पार्टी छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शिवनाथ यादव ने कहा कि नशामुक्ति के नाम पर गरीबों की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. मानव शृंखला के नाम सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर आमजनों के साथ ड्रामेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 24 जनवरी के कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें