10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार

दबिश. सात बाइकों के साथ पुलिस ने एक रेगुलर व दो देसी कट्टे भी किये बरामद सीवान/नौतन : जिले के नौतन थाने के सेमरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार अंतरप्रांतीय वाहन चोरों को सात चाेरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन चोरों के पास से छापेमारी के दौरान एक रेगुलर […]

दबिश. सात बाइकों के साथ पुलिस ने एक रेगुलर व दो देसी कट्टे भी किये बरामद

सीवान/नौतन : जिले के नौतन थाने के सेमरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार अंतरप्रांतीय वाहन चोरों को सात चाेरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन चोरों के पास से छापेमारी के दौरान एक रेगुलर पिस्टल, दो देसी कट्टा, सात गोलियां, छह मोबाइल तथा चार हजार दो सौ 90 रुपये बरामद किये. पकड़े गये चोरों में नौतन थाने के गंभीरपुर निवासी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटे सरकार, अजीत सिंह, दरौली थाने का रहतुआ निवासी अनीश चौबे व गोपालगंज के हसुआ बड़ी राय निवासी मन्नु साह उर्फ मुन्ना साह शामिल हैं. एसपी सौरव कुमार शाह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौतन थाने के सेमरिया गांव में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.
इसमें सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, पुअनि मुमताज आलम, पुअनि मनोज कुमार व पुअनि अशोक कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम ने चारों चोरों को लूट व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिल कर विभिन्न जगहों से पैसे लूटते व गाड़ी चुराते थे. पकड़े गये छोटे सरकार एवं अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उन लोगों ने अंगौता गांव में बंधन बैंक के कर्मचारी को पिस्टल का भय दिखा कर 75 हजार रुपये लूटे थे. उन्होंने यूपी के हरेराम चौराहा पर एक शराब की भट्ठी में गोली चला कर 65 हजार रुपये लूटने की भी बात कबूल की है. इसके अलावा अंगौता हाता से एक बैंककर्मी की बाइक लूटने की बात कबूल की. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी किये एवं लूटे गये सामान बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें