मानव शृंखला . 67 किमी मुख्य व 275 किमी सहायक शृंखला बनी
Advertisement
नौ लाख लोगों की भागीदारी
मानव शृंखला . 67 किमी मुख्य व 275 किमी सहायक शृंखला बनी हर व्यक्ति ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर नशाबंदी का समर्थन किया. बड़े-बुजुर्ग स्कूली छात्र, शिक्षक, जनप्रतिनिधि व आम लोग मानव शृंखला में शामिल होकर उत्साहित थे. सबों काे एक ही बात कहना था, हर हाल में शराबबंदी जारी रहेगी. अररिया : जिले […]
हर व्यक्ति ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर नशाबंदी का समर्थन किया. बड़े-बुजुर्ग स्कूली छात्र, शिक्षक, जनप्रतिनिधि व आम लोग मानव शृंखला में शामिल होकर उत्साहित थे. सबों काे एक ही बात कहना था, हर हाल में शराबबंदी जारी रहेगी.
अररिया : जिले में छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ मानव शृंखला का निर्माण अप्रत्याशित रूप से सफल हुआ. जिले की 67 किलोमीटर मुख्य शृंखला के साथ-साथ 275 किलोमीटर सहायक शृंखला बनायी गयी थी. इसमें लगभग नौ लाख से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता दी. क्या बच्चे क्या बुजुर्ग, महिला व विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपनी भरसक भागीदारी निभायी. इस मौके पर प्राय: सभी विधायक व पंचायत प्रतिनिधि अलग-अलग जगहों पर अपनी उपस्थिति मानव शृंखला में दर्ज करायी.
हर व्यक्ति एक दूसरे का हाथ थाम कर नशाबंदी के समर्थन का अद्भुत मिसाल पेश किया. जिलाधिकारी ने जिला वासियों के सहयोग के प्रति आभार जताते हुए उनके जज्बे को सलाम किया. डीएम हिमांशु शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्य शृंखला नरपतगंज के राजगंज से पूर्णिया जिले की सीमा करियात कैंप तक लगभग 67 किलोमीटर लंबे मानव शृंखला का निर्माण किया गया. इसमें लगभग दो लाख लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी. इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों में 21 मानव सहायक मानव शृंखला बनाया गया.
इसकी लंबाई लगभग 275 किलोमीटर थी. बताया जाता है कि कुछ जगहों पर थोड़ा गैप था तो कुछ जगहों पर तीन-तीन कतार लगे हुए थे. मानव शृंखला में सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व मदरसों के बच्चों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी. इस मौके पर विधि व्यवस्था की भी पुख्ता व्यवस्था देखी गयी. इस दौरान एंबुलेंस व पेयजल के
टैंकलॉरी के साथ-साथ सामाजिक संगठन के लोग भी पेयजल व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराते देखे गये. जानकारी के अनुसार इस दौरान ताराबाड़ी थाना के मंटू चौक पर 55 वर्षीय एक महिला की मौत होने की सूचना है. इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि महिला पूर्व से बीमार थी. उसके परिजनों ने कोई क्लेम नहीं किया है. इसके अलावा नरपतगंज से मिली खबर के अनुसार इस दौरान आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement