विभागीय उदासीनता. चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
विभागीय उदासीनता. चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने के कारण वृद्ध की मौत हुई है. मुंगेर : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही अब चरम पर पहुंच चुंकी है. जिसके कारण लोगों की जाने जा रही है. शनिवार की सुबह भी बदहाल […]
परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने के कारण वृद्ध की मौत हुई है.
मुंगेर : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही अब चरम पर पहुंच चुंकी है. जिसके कारण लोगों की जाने जा रही है. शनिवार की सुबह भी बदहाल व्यवस्था के कारण लालदरबाजा निवासी वृद्ध कृष्ण मोहन प्रसाद उर्फ सूरज मंडल की मौत हो गयी़ जिसके कारण आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जम कर हंगामा किया़ परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने के कारण वृद्ध की मौत हुई है. मृतक के पुत्र शैलेंद्र मंडल ने बताया कि उनके पिता पिछले तीन दिनों से बीमार चल रहे थे़ शनिवार को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और उन्हें इलाज के लिए सुबह 8 बजे सदर अस्पताल में भरती कराया.
उस समय इमरजेंसी वार्ड में कोई चिकित्सक नहीं थे़ काफी देर तक चिकित्सक को ढूंढ़ा. लेकिन चिकित्सक नहीं मिले. भरती कराने के 45 मिनट बाद वृद्ध की सांसे चलनी बंद हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जम कर हंगामा किया़ कोई वार्ड के दरबाजे में धक्का मारने लगा, तो कोई वार्ड के अंदर रखे डस्टबीन को बाहर फेंक दिया़ माहौल को बिगड़ता देख आनन-फानन में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने डॉ सुधीर कुमार को बुलाया़ ठीक 9 बजे डॉ सुधीर कुमार इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जांच के बाद चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि सुबह 8 बजे तक डॉ रामप्रवेश प्रसाद की ड्यूटी थी तथा सुबह 8 बजे के बाद डॉ आलोक की ड्यूटी थी़ किंतु दोनों में से एक भी चिकित्सक इस दौरान इमरजेंसी वार्ड नहीं पहुंचे़ परिजनों आरोप लगाया है कि वृद्ध की मौत चिकित्सक की लापरवाही के कारण हुई है़
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि दोनों लापरवाह चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछा गया है़ दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी़
मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल : मुंगेर. चंडीस्थान निवासी नागेश्वर प्रसाद साह के पुत्र पांडव कुमार निराला तथा पड़ोसी अभिनंदन प्रसाद सिंह की बीच शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में जम कर मारपीट हुई़ जिसमें पांडव कुमार निराला गंभीर रूप से घायल हो गया़ वहीं बीच-बचाव करने पहुंची शंभु प्रसाद साह की पत्नी वीणा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement