19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार सेवक से मारपीट करने वाले पर मामला दर्ज

रानीश्वर : प्रखंड विकास कार्यालय के सामने सादीपुर पंचायत के रोजगार सेवक के साथ मारपीट करने के मामले में रानीश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित रोजगार सेवक जगबंधु मंडल के लिखित बयान पर थाना क्षेत्र के ही हकिगतपुर गांव के रशीद खान उर्फ राजू खान को नामजद व अज्ञातों पर प्राथमिकी दर्ज […]

रानीश्वर : प्रखंड विकास कार्यालय के सामने सादीपुर पंचायत के रोजगार सेवक के साथ मारपीट करने के मामले में रानीश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित रोजगार सेवक जगबंधु मंडल के लिखित बयान पर थाना क्षेत्र के ही हकिगतपुर गांव के रशीद खान उर्फ राजू खान को नामजद व अज्ञातों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना कांड संख्या 2/2017 दर्ज कर धारा 341, 323, 353, 504, 506, 34 भादवि लगाया गया है.

प्रखंड मुख्यालय परिसर के सामने शुक्रवार को सादीपुर पंचायत के मनरेगा के रोजगार सेवक जगबंधु मंडल के साथ सादीपुर पंचायत के ही हकिगतपुर गांव के रशीद खान की किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई थी. बाद में मारपीट की घटना घटी थी. दर्ज प्राथमिकी के अुनसार मारपीट करने के बाद रशीद खान लाठी लेकर श्री मंडल को मारने के लिए दौड़ा था. प्रखंड के अन्य कर्मियों द्वारा उनका बीच बचाव किया गया .

स्वच्छता को लेकर जागरूक करने पर बल
स्कूलों में इस तरह की पहल से स्कूलों की स्थिति में सुधार आयेगी और बच्चों को होने वाली समस्याएं भी दूर होंगी. विधालय को स्वच्छ और सुव्यवस्थित होना जरूरी है. इससे बच्चों के मानसिकता पर प्रभाव पड़ता है और इसका आने वाले दिनों में बच्चों को लाभ मिलता है.
रानीग्राम मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को स्वयं सेवी संस्था सीनी व वाटर एड के संयुक्त तत्वावधन में विद्यालय स्वच्छता पर अनुश्रवण प्रपत्र का प्रस्तुतिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने किया. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यशाला को संबोधित कर कहा कि सीनी की ओर से रानीश्वर प्रखंड के स्कूलों में विद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जो सराहनीय कदम है.
संस्था की ओर से स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय व स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सीनी की पहल पर बहुत सारे स्कूलों की स्थिति में सुधार आया है. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि स्कूलों में चापानलों की जल शुद्ध है कि नहीं इसकी जांच जरूरी है. उन्होंने पानी की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. शिक्षकों के द्वारा सभी स्कूलों में चाहरदीवारी बनवाये जाने की अनुरोध किये जाने के बारे में कहा कि विभाग की ओर से बजट बनाकर भेजा जायेगा. स्कूलों में चाहरदीवारी बन जाने से शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था सही रहने की उम्मीद है. उन्होंने शौचालयों का उपयोग व साफ-सफाई पर बल दिया. कहा कि सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था की जा रही है. बिजली बिल का भुगतान सरकार करेगी. कार्यशाला को संबोधित कर सीनी के जिला समन्वयक संजीव रंजन ने कहा कि सीनी की ओर से जिले के रानीश्वर प्रखंड के एक सौ स्कूलों में स्वच्छता, पेयजल व स्कूली स्वास्थ्य पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कहा कि सौ स्कूलों में 93 प्रतिशत स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है. 54 प्रतिशत स्कूलों में शौचालयों का उपयोग किया जाता है. बाधारहित शौचालय की व्यवस्था 89 प्रतिशत है. हाथ धुलाई की व्यवस्था 72 प्रतिशत स्कूलों में है. 59 प्रतिशत स्कूलों में साबुन की व्यवस्था है. इन सौ स्कूलों में से 73 प्रतिशत स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच नहीं हुआ है. सीनी के निकिता बाज ने कहा कि रानीश्वर प्रखंड के जिन स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह जिले के सभी स्कूलों में अभियान की जरूरी है. स्कूल से ही बच्चों को शौचालय का उपयोग करने, स्वास्थ्य संबंध में जागरूक होने, शुद्ध पेयजल पीने के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सकता है. कार्यशाला में सौ स्कूलों के स्कोर कार्ड भी जारी किया गया. तथा अगले एक साल के लिए कार्य योजना भी तैयार किया गया. कार्यशाला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त, बीइइओ अरुण कुमार शर्मा, एपीओ सुमंत कुमार, संजीव रंजन, भारती चटर्जी, विजय हेम्ब्रम, निकिता बाज, रवि, विकास रविदास, हीरा खातून, शिवानी, अर्चिता पाल, शुभेंदु भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें