हरलाखी (मधुबनी) : 48 वीं वाहिनी गंगौर एसएसबी कैंप में तैनात जवान इकबाल सिंह ने शनिवार को अपने साथी सुरेश कुमार की इंसास रायफल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. घटना सुबह छह बज कर 15 मिनट के करीब हुई. इसके बाद कैंप में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही कंपनी कमांडेंट अजीत सिंह राठौर व एसएसबी डीआइजी संजय कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जवान ने किस कारण खुदकुशी की है इसका खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं हो सका है.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बज कर 15 मिनट पर अन्य दिनों की तरह सभी परेड की तैयारी कर रहे थे.जवान सुरेश कुमार अपनी इंसास राइफल रख कर शौचालय गया था. इसी दौरान इकबाल सिंह ने सुरेश कुमार की इंसास राइफल से ग्राउंड में आकर खुद को
एसएसबी जवान ने…
गोली मार ली. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनते ही जवान व अधिकारी मैदान की ओर दौड़े. तब तक इकबाल की मौत हो गयी थी.
29 को छुट्टी पर जाना था गांव. इकबाल सिंह 29 जनवरी को अपने गांव जानेवाला था. इसके लिए उसने ट्रेन का टिकट भी ले रखा था. तलाशी के दौरान उसकी जेब से मोरध्वज ट्रेन का टिकट भी निकला. वह मूलत: पंजाब के मैसा जिला के गुरमेतला गांव का रहनेवाला था. कंपनी कमांडेंट ने बताया है कि इकबाल सिंह खुशमिजाज जवान था. बीते 12 दिसंबर को ही वह छुट्टी से लौटा था. 29 जनवरी को दुबारा उसकी छुट्टी स्वीकृत थी.
गार्ड कमांडर था इकबाल. शुक्रवार की देर रात कंपनी के सभी जवानों ने अपने अपने शिड्यूल के तहत काम किया. इकबाल सिंह राइफल इंचार्ज गार्ड कमांडर के पद पर तैनात था. रोज सुबह में छह बज कर 30 मिनट पर जवानों की परेड होती है. शनिवार को भी परेड की तैयार हो रही थी. अचानक गोली चलने की आवाज आयी, तो जवान बैरक से बाहर निकले. इकबाल सिंह को बीच ग्राउंड में खून से लथपथ देखा.
तीन राउंड चली गोली. आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि इंसास राइफल से तीन राउंड फायरिंग की गयी थी. घटना की जानकारी तत्काल कंपनी कमांडेंट व एसएसबी के डीआइजी को दी गयी. सूचना मिलते ही डीआइजी संजय कुमार व कंपनी कमांडेंट कैंप पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, हरलाखी थाना प्रभारी संजय कुमार जानकारी मिलने पर कैंप पहुंचे. घटना की जानकारी जवान के परिजन को दे दी गयी है.
मामला 48 वीं बटालियन के गंगौर कैंप का
साथी की इंसास राइफल से ग्राउंड में आकर की खुदकुशी