दरभंगा : मद्य निषेद्य अभियान के तहत शनिवार को आयोजित मानव शृंखला में जिले में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यहां उम्मीद से करीब दो लाख लोग अधिक इस अभियान में शामिल हुए. प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले के विभिन्न निर्धारित रूटों पर मानव शृंखला में 8 लाख 96 हजार 25 लोग शामिल हुए.
इसमें मेन रूट में 1 लाख 52 हजार 559 व सब रूट में 7 लाख 43 हजार 446 लोग शामिल हुए. इन रूटों में बाघ मोड़-बेला मोड़-एनएच सबरूट के 10 किलोमीटर में 30 हजार 765, मब्बी-पिंडारूछ-कमतौल पथ पर 40 हजार 454 लोग व आसी-कन्हौली व विशनपुर सबरूट में 10 हजार लोग शामिल हुए. मुख्य मार्गों में दिल्ली मोड़ से अदलपुर के 37 किलोमीटर में 1 लाख 10 हजार 84, दिल्ली मोड़-लोहिया चौक व जटमलपुर पथ पर 51 हजार 475 लोग मानव शृंखला में शामिल हुए.