22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरथुआ गांव में बरात में चली गोली

नाच के दौरान फायरिंग में हुआ हादसा, मच गयी भगदड़ नर्तकी समेत दो जख्मी आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में बरात में शुक्रवार की देर रात गोली चली, जिसमें नर्तकी समेत दो लोग जख्मी हो गये. नाच के दौरान फायरिंग की जा रही थी, तभी हादसा हुआ. गोली लगने के बाद बरात […]

नाच के दौरान फायरिंग में हुआ हादसा, मच गयी भगदड़

नर्तकी समेत दो जख्मी
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में बरात में शुक्रवार की देर रात गोली चली, जिसमें नर्तकी समेत दो लोग जख्मी हो गये. नाच के दौरान फायरिंग की जा रही थी, तभी हादसा हुआ. गोली लगने के बाद बरात में भगदड़ मच गयी. नाच गाने का कार्यक्रम बंद हो गया और अधिकतर लोग वहां से निकल गये. घायलों का इलाज क्लिनिक में कराया गया. हालांकि इस संबंध में अब तक पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आरा शहर से बरात सरथुआ गयी थी. दरवाजे पर बरात लगने और खाने के बाद नाच का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. लगभग 1:30 बजे नाच के दौरान फायरिंग होने लगी. लोग स्टेज के पास पहुंच कर गोली चलाने लगे. इसी बीच स्टेज पर प्रोग्राम पेश कर रही संगीता नामक एक नर्तकी और एक अन्य कलाकार को गोली लग गयी. गोली लगते ही शामियाना में भगदड़ मच गयी. बरात लेकर आये लोगों ने शीघ्र ही स्थिति को नियंत्रित किया. गोली लगने से जख्मी नर्तकी व एक अन्य कलाकार को नाच कंपनी के लोग लेकर वहां से निकल गये. बरात मालिक के सहयोग से प्राइवेट क्लिनिक में सबका इलाज कराया गया.
घायलों की स्थिति अब सामान्य बतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार नर्तकी की बाह में गोली लगी है, जबकि दूसरे कलाकार को पैर में गोली लगी है. घटना के बाद काफी देर तक सरथुआ गांव में भाग-दौड़ मची रही. इसकी वजह से शादी में भी थोड़ी देर के लिए व्यवधान पड़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें