22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ने कदमों ने माप दी जमीन सारी

बरबीघा : नशाबंदी को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के निर्माण में क्षेत्रवासियों में गजब का हौसला और उल्लास दिखा. नालंदा जिला सीमा से सटे मिशन ओपी के पास जिला उपायुक्त निरंजन झा पूर्वाहन 10:00 बजे से ही अपने अन्य सहयोगी पदाधिकारियों के साथ डटे हुए थे और समय […]

बरबीघा : नशाबंदी को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के निर्माण में क्षेत्रवासियों में गजब का हौसला और उल्लास दिखा. नालंदा जिला सीमा से सटे मिशन ओपी के पास जिला उपायुक्त निरंजन झा पूर्वाहन 10:00 बजे से ही अपने अन्य सहयोगी पदाधिकारियों के साथ डटे हुए थे और समय होते ही क्रमानुसार निर्धारित शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा शृंखला का निर्माण अपनी देखरेख में पूरा करवाया.

प्रशासन की ओर से मुस्तैदी दिखाते हुए सड़कों पर सुबह से ही सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. अतः शामिल छात्र-छात्राओं,आशा,जीविका व आंगनबाड़ी के साथ-साथ पंचायत के अन्य कर्मियों सभी राजनीतिक दल के समर्थकों बुद्धिजीवियों, व्यवसाइयों, स्वयंसेवी संगठनों आदि लोगों के शृंखला निर्माण में किसी भी प्रकार की विशेष फजीहत नहीं हुई. उल्लेखनीय यह है कि नागरिकों के अप्रत्याशित और अनुमान से अधिक शामिल हो जाने के कारण कई चौक-चौराहों व सड़कों पर दोहरी पंक्तियों का निर्माण भी देखा गया़ पुराने हटिया चौक महावीर चौक थाना चौक एवं अन्य कई जगहों पर स्थान नहीं मिल पाने के कारण सैकड़ों नागरिक दर्शक बनकर शृंखला का विहंगम दृश्य देख रहे थे.

न कुमार के साथ उनके समर्थक भी इस शृंखला निर्माण में क्षेत्र के निवासियों का उत्साहवर्धन के लिए मौजूद दिखे पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाकांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा, अंचलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस प्रशासन के भी कई आला पदाधिकारी मौजूद दिखे पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा के संसाधन आदि की पर्याप्त व्यवस्था जहां दिखी, वहीं कहीं-कहीं अभाव भी दिखा. इस श्रृंखला में शामिल लोगों के लिए कई जगहों पर स्वयंसेवियों के द्वारा पेयजल की आपूर्ति भी की जाति देखी गयी समय समाप्त होते हैं सभी लोग वापस के घर लौटने के क्रम में रास्ते में अफरा-तफरी का भी माहौल देखा गया, परंतु प्रशासनिक चौकसी के कारण किसी भी प्रकार के अनहोनी की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें