19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति के लिए संगठनों ने बढ़ाये हाथ

हाजीपुर : शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. नशाखोरी के खिलाफ संदेशों का स्लोगन लिए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शृंखला में शामिल होकर ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. गायत्री परिवार अपने सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों के साथ मानव शृंखला में शामिल हुआ. गायत्री […]

हाजीपुर : शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. नशाखोरी के खिलाफ संदेशों का स्लोगन लिए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शृंखला में शामिल होकर ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. गायत्री परिवार अपने सभी प्रकोष्ठों के सदस्यों के साथ मानव शृंखला में शामिल हुआ. गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी, गंगा प्रज्ञा महिला मंडल की शीला चौधरी, शशिभूषण प्रसाद गुप्ता, श्याम बिहारी सिंह, लालबाबू साह, कैलाश प्रसाद, शांति शर्मा, सुधा देवी, अर्चना कुमारी, राधा सिन्हा समेत अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.

उधर, गायत्री शक्तिपीठ दिग्घी के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में एनएच 77 पर दिग्घी के निकट शृंखला में लोगों ने भाग लिया. ट्रस्टी नवल किशोर सिंह, त्रिभुवन शुक्ला, डाॅ अरविंद भारती, उपेंद्र शर्मा, महेश्वर प्रसाद सिंह, अमित रंजन समेत गायत्री मिशन के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. संगठन के अध्यक्ष किसलय किशोर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रविशंकर, कुंदन चौधरी, कुमार गौरव, प्रजीत कुमार, रूपेश पांडेय, कुणाल गुप्ता,

हृदय प्रकाश, रवि प्रकाश, हर्ष, अमित कुमार, वैभव, धीरज, कृष्णकांत भोला, ब्रजेश, चंदन कुमार, अरविंद कुमार, अतुल पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के सदस्यों ने संगठन के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष मंजू सिंह के नेतृत्व में एनएच 77 पर भगवानपुर अड्डा चौक के निकट मानव शृंखला में भाग लिया. चुन्नू राय, संतोष कुमार प्रभाकर, मो मिराज, मो शाहनवाज, रामदयाल दास, राहुल कुमार, हरिशंकर राय, वासमुनी राय, मुंशीलाल राय, मनोज दास, राजू अग्रवाल, नागेंद्र साह, शंभु दास समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. यूनिसेफ की मधुमिता कुमारी एवं सेवा भारती संस्थान की पायल प्रकाश ने जीविका दीदियों एवं बच्चों के साथ शृंखला में भागीदारी निभायी. हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने संयोजक राजीव ब्रह्मर्षि के नेतृत्व में मानव शृंखला में हिस्सा लिया. संगठन के रवि ओबराय, विजय कुमार आर्या, रवि कुंद्रा, विकास राज, सुमित आर्या,

उमेश कुमार सिंह, राकेश साहु, बादल कुमार, विवेक कुमार, मोनू गुप्ता, विकास सेठ समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने संगठन के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं सचिव कमल प्रसाद राय के नेतृत्व में मानव शृंखला में हिस्सा लिया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यों ने संगठन के युवा संभाग के प्रदेश महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में शृंखला में हिस्सा लिया. संगठन के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार रतन, नगर पार्षद हेमलता वर्मा,

मुकेश वर्मा, संजय हनी, जयप्रकाश मुन्ना, विजय कुमार श्रीवास्तव, डाॅ रंजन, गौतम श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार, नवनीत कुमार आदि शामिल थे. नगर पर्षद के सभापति हैदर अली एवं उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा ‘’डब्लू’’ के नेतृत्व में पार्षदों एवं नगर परिषद कर्मियों ने मानव शृंखला में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें