सीवान : सदर अस्पताल रोड में मानव शृंखला के दौरान हजारों स्कूली छात्र व छात्राएं खड़े थे. सभी स्कूली छात्रों को सद्भावना सोशल वेलफयर के द्वारा पानी व बिस्कुट का वितरण किया था. मौके पर सचिव धनंजय कुमार,अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता व वीरेंद्र तिवारी आदि शामिल थे. हुसैनगंज . बीडीओ राकेश चौबे, सीओ राकेश रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से ग्राम पंचायत राज पूर्वी हरिहांस की मुखिया नूर सबा, बसरुद्दीन सिद्दीकी व प्रो बाबुद्दीन आजाद ने सहयोग किया.
इसमें पंचायत के सभी स्कूलों के शिक्षकों,छात्रों,आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका व सेविका,जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, आशा,सरपंच राजमोहन, उप मुखिया ढेबर यादव,मो इब्राहिम, मिथिलेश यादव,जलाल हुसैन, कल्लु मियां, कुमार अनूप, नसरुद्दीन, रामाकांत,राजु हुसैन,बबलु सिद्दीकी, नुरुद्दीन शामिल हुए. लकड़ीनबीगंज संवददाता के अनुसार प्रखंड की विभिन्न जगहों पर भी मानव शृंखला के निर्माण किया गया. इस दौरान जदयू के सैयद नजबुल होदा,राजद के सुरेंद्र पांडे सहित अन्य लोग शामिल थे.