20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”खौफ” युवराज का मिडि‍ल नेम होना चाहिए : हेजल

नयी दिल्‍ली : कटक वनडे में टीम इंडिया को 381 रन तक पहुंचाने और इंग्‍लैंड पर 15 रनों की रोमांचक जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की बेहतरीन पारी के लिए चौरफा तारीफ हो रही है. कटक वनडे में युवी ने एक बार फिर अपने को साबित कर दिखाया है कि उनमें […]

नयी दिल्‍ली : कटक वनडे में टीम इंडिया को 381 रन तक पहुंचाने और इंग्‍लैंड पर 15 रनों की रोमांचक जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की बेहतरीन पारी के लिए चौरफा तारीफ हो रही है. कटक वनडे में युवी ने एक बार फिर अपने को साबित कर दिखाया है कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है और टीम इंडिया के लिए और कई मैच खेल सकते हैं.

कटक में उन्‍होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 रनों की साझेदारी बनायी और भारतीय टीम की जीत की नींव रखी. इसमें युवराज सिंह ने 127 गेंद पर 21 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में धौनी के बल्‍ले से भी कई आकर्षक शॉट देखने को मिले. धौनी ने 122 गेंद पर 10 चौकों और 6 छक्‍कों की मदद से 134 रन बनाये थे.

युवराज सिंह की लगभग 6 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. इतने लंबे समय के बाद वापसी करने के बाद भी युवराज सिंह ने जिस तरह से अपना प्रदर्शन दिखाया है यह केवल युवराज जैसे जीवठ खिलाड़ी से ही हो सकता है.
हालांकि युवराज ने ऐसा पहली बार नहीं किया है इससे पहले भी वो कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर बाहर निकले और टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की थी. वापसी के बाद ही युवी वर्ल्‍डकप 2011 में शानदार पारी खेली और भारत को दूसरी बार वर्ल्‍ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभायी.
बहरहाल युवी की कटक में खुली गयी बेहतरीन पारी से उनकी पत्नि हेजल कीच भी बहुत खुश हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच युवी के खेल से इतना प्रभावित हुई हैं कि उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम में युवराज सिंह की एक तसवीर पोस्‍ट की और उसमें लिखा, खौफ उनका मिडिल नेम होना चाहिए.
हेजल ने आगे लिखा, कैंसर से उनका वापस आना और उनकी हेल्‍थ व कीमोथैरिपी के बाद वापसी करना, इसके बाद वनडे में जिस तरह से उनकी वापसी हुई है कभी नहीं भूली और न ही भूल पाउंगी. एक खिलाड़ी के लिए इससे बढ़कर कमेंट्स क्‍या हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें