कोलकाता : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टा ने भारत के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में घायल एलेक्स हेल्स की जगह ली है.
कटक में दूसरे वनडे में कैच लपकते समय हेल्स के दाहिने हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिससे वह तीसरा वनडे और टी20 श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड टीम ने अपने ट्विटर हैंडिल पर बेयरस्टा को टीम में शामिल किये जाने की जानकारी दी.