मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के एसएसबी कैंप से एक चौका देने वाली खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंगौर एसएसबी कैंप में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में एक जवान की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जवान का नाम इकबाल सिंह है. घटना शनिवार सुबह की है. जवान हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर कैंप में तैनात था. घटना के वक्त जवान बिना वर्दी के था और सामान्य कपड़े पहने हुआ था. प्राथमिक जांच के मुताबिक जवान के पास से तीन दिसंबर का एक ट्रेन टिकट मिला है. एसएसबी के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जवान अभी हाल में कुछ दिन पहले पंजाब से आया था.
घटना के बाद यह भी कहा जा रहा है कि जवान ने स्वयं को इंसास राइफल से गोली मार ली है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इकबाल सिंह पंजाब का रहने वाला है.