औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद से खबर मिल रही है कि मानव श्रृंखला में शामिल होने जा रही एक दसवीं की छात्रा ऑटो पलटने से बुरी तरह घायल हो गयी है. जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम गुड़िया बताया जा रहा है. वह अपने गांव से मानव श्रृंखला में भाग लेने जिले के गोह प्रोजेक्ट हाइ स्कूल में जा रही थी. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. छात्रा को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया.
औरंगाबाद में स्कूली बच्चों और आम यात्रियों से भरा हुआ ऑटो सवारी लेकर गोह जा रहा था. इसी दौरान तेज गति होने की वजह से ऑटो पलट गया, जिससे यह घटना हुई. घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया.