जिले में पूर्ण शराबबंदी को लेकर शनिवार को जिले में 190 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसमें जिले से लगभग चार लाख मानव बल के भाग लेने की संभावना है. बिहार को नशामुक्त बनाने का संकल्प अब जन-जन तक पहुंच चुका है.
प्रतिनिधि4खगड़िया
शहरी मोहल्ले हो या फिर सुदूरवर्ती गांव. चारों ओर शराबबंदी-नशामुक्ति का नारा गूंज रहा है. उत्सवी माहौल में लोग इस अभियान को ऐतहासिक बनाने में जुटे हैं. बिहार को नशा मुक्त बनाने का संकल्प अब जन-जन तक पहुंच चुका है. स्कूल तो स्कूल घर-घर में मानव श्रृंखला के निर्माण की चर्चा जोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आह्वान से लोग उत्साहित हैं. नशे की लत से तौबा कर चुके लोग अब नशामुक्ति अभियान के रंग में रंग चुके हैं. जिले में पूर्ण शराबबंदी को लेकर शनिवार को जिले में 190 किलो मीटर का मानव शृंखला बनाया जायेगा. जिसमें जिले से लगभग चार लाख मानव बलों की भाग लेने की संभावना है. जिलाधिकारी जय सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के पारित आदेश का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा.
मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी, शनिवार को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर पूरे क्षेत्र में माक ड्रिल कर तैयारी को अंतिम रुप दिया गया. इसको लेकर विद्यालय के बच्चे व ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं जगह-जगह रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया गया है. मानव श्रृंखला में भाग लेने को लेकर नगर के अनुमंडल क्षेत्र में 10 बजे सुबह से लेकर शाम के 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. ताकि सड़क पर मानव श्रृंखला बनाने वाले लोगों के साथ कोई अनहोनी न हो सके. एसडीएम संतोष कुमार स्वयं कार्यक्रम तैयारी की मानिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक महकमे के अलावा आम जन इस अभियान को लेकर खासे उत्साहित हैं. कार्यक्रम ऐतिहासिक होने की उम्मीद है. मानव श्रृंखला निर्माण की शुरूआत अनुमंडल परिसर से होगी. यहां प्रशासन नशामुक्त बिहार का संदेश देता एक विशेष लोगो बनाया गया है. जिसमें मानव बल शामिल होंगे. इसके अलावा नशामुक्त बिहार का संदेश देती एक झांकी कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व मार्च करेगी. दूसरी ओर नगर के अन्य स्थलों पर भी नशामुक्ति के स्लोगन लिखे गये हैं.
उधर नशामुक्ति को लेकर आयोजित राज्यव्यापी मानव शृंखला को सफल बनाने की तैयारी बुधवार को दिन भर होती रही. इस कार्यक्रम की देखरेख के लिए जिला/अनुमंडल स्तर के कई अधिकारी को विभिन्न प्रखंडों में तैनात किया गया है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी अब्दुल रज्जाक को अलौली, डीएलओ सुधीर कुमार को चौथम, डीपीआरओ सियाराम सिंह को परबत्ता, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा को मानसी, सदर एसडीओ शिव कुमार शैव को खगड़िया, गोगरी एसडीओ को गोगरी तथा डीसीएलआर गोगरी सुनील कुमार को बेलदौर प्रखंड का प्रभार सौंपा गया है.
उधर जामा मस्जिद के मौलाना कारी मुफ्ती मुहाहिदुल इस्लाम कासमी ने कहा कि शराबबंदी अच्छी बात है. उन्होंने शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने की लोगों से अपील की है.
बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा घाट से लेकर जीरोमाईल चौक एवं प्रखंड कार्यालय से माली चौक के चिह्नित मानव शृंखला पथ का निरीक्षण कर अधिकारियों के तैयारियों का जायजा लिया. शुक्रवार को प्रखंड के प्रभारी अधिकारी सह डीसीएलआर गोगरी संजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग वासुदेव कुमार कश्यप, बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने अलग अलग जगहों पर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद प्रभारी पदाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रखंड कार्यालय में तैयारियों की अंतिम समीक्षा की. इसमें सीओ विकास कुमार, पीओ अभिलाष कुमार आदि ने भाग लिया.