Advertisement
लंगर में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु
हजारीबाग : गुरुगोविंद सिंह जी के 350वां प्रकाश पर्व के मौके पर छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. शुक्रवार को गुरुद्वारा में 48 घंटे तक अखंड पाठ की समाप्ति के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हो गया. अमृतसर से आये रागी जत्था के बलदेव सिंह पुरनपुरी एवं देवेंद्र सिंह बटाला के भजन-कीर्तन पर गुरुद्वारा में […]
हजारीबाग : गुरुगोविंद सिंह जी के 350वां प्रकाश पर्व के मौके पर छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. शुक्रवार को गुरुद्वारा में 48 घंटे तक अखंड पाठ की समाप्ति के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हो गया.
अमृतसर से आये रागी जत्था के बलदेव सिंह पुरनपुरी एवं देवेंद्र सिंह बटाला के भजन-कीर्तन पर गुरुद्वारा में मौजूद श्रद्धालु झूमते रहे. वहीं लुधियाना से आये कथावाचक वीर सत्यवेंद्र सिंह ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. ग्रंथी भाई परमजीत सिंह गोलु ने आनंद साहेब के पाठ के साथ अरदास किया. इसमें काफी संख्या में सिख समाज से जुड़े श्रद्धालुओं के अलावा अन्य लोग शामिल हुए. वहीं दोपहर एक बजे लंगर शुरू हुआ, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. गुरु सिंह सभा की ओर से प्रभातफेरी का स्वागत करनेवाले नौ लोगों के साथ जिला के डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ शशि रंजन को सरोपा भेंट किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, सचिव देवेंद्र सिंह बग्गा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरूला, दीपक पसरीचा, कमलजीत सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, अनूप सिंह, जसमीत सिंह, परमजीत सिंह समेत कई लोगों का योगदान रहा. बच्चों ने कविता पाठ एवं गुरु के इतिहास पर प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement