13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 सेक्टर पदाधिकारी आज संभालेंगे मानव शृंखला की कमान

पंचदेवरी. पंचदेवरी में मानव शृंखला को लेकर 13 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो शनिवार को मानव शृंखला में शामिल 26 हजार लोगों की कमान सभालेंगे. बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने बताया कि डेरवा से लेकर मझवलिया तक मानव शृंखला बनायी जायेगी, जिसमें 26 हजार लोग शामिल होंगे. आज मनरेगा मानव शृंखला तैयारी […]

पंचदेवरी. पंचदेवरी में मानव शृंखला को लेकर 13 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो शनिवार को मानव शृंखला में शामिल 26 हजार लोगों की कमान सभालेंगे. बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने बताया कि डेरवा से लेकर मझवलिया तक मानव शृंखला बनायी जायेगी, जिसमें 26 हजार लोग शामिल होंगे.
आज मनरेगा मानव शृंखला तैयारी पूरी : बैकुंठपुर.आज मानव शृंखला बनेगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के खैराआजम स्थित लंगडा मोड़ से एसएस पब्लिक, दिघवा दुबौली, डाक बंगला मोड़, दिघवा, पकड़ी मोड़ होते हुए राजापट्टी कोठी बाजार, हमीदपुर, सोनवलिया होते हुए गम्हारी, चिउटाहा, भगवानपुर चौक, बासघाट मंसूरिया से भीमपुरवा होते हुए महम्मदपुर से दो किलोमीटर पूरब एनएच-28 तक आज 31 किलोमीटर में 70 हजार से अधिक लोगों के द्वारा ऐतिहासिक मानव शृंखला बनायी जायेगी.
मानव शृंखला बनाने के पूर्व शुक्रवार को पदाधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के निर्धारित 31 किलोमीटर व अगल-बगल के गांवों तक दौरा कर तैयारियों का अनुश्रवण किया. मुख्यालय में एक बैठक कर डीडीसी दयानंद मिश्र ने बीडीओ निभा कुमारी से संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया. क्षेत्र भ्रमण में बीडीओ निभा कुमारी, सीओ राणा रंजीत सिंह, एमओ दिलीप सिंह, जीविका समूह के बीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, बीइओ राम दयाल शर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें