यहां वनवासी बच्चों के खेलने-कूदने की पूरी व्यवस्था की गई है. इस छात्रावास के निर्माण में दीपक मानसिंहका तथा उनकी मां देवकी देवी मानसिंहका ने आर्थिक सहायता की है. यह दोनों भी केन्द्रीय मंत्री के साथ छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. श्री गोयल ने आगे कहा कि केन्द्रीय मंत्री तथा दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समारोह में उपस्थित रहेंगे.
इन दोनों मंत्रियों के अलावा वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय क्रीड़ा प्रमुख शक्तिपद ठाकुर, रामअवतार बरेलिया, रामविलास अग्रवाल, नेमचंद जैन, बाबूलाल जैन तथा प्रेम मित्तल भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 1952 में हुई थी. तब से लेकर अब तक संगठन द्वारा गरीब वनवासी बच्चों की मदद की जा रही है. संवाददाता सम्मेलन में प्रांतीय सचिव नवल किशोर पुगलिया, प्रभारी आशीष दास भी उपस्थित थे.