Advertisement
पूमरे जीएम ने किऊल-गया रेल खंड का किया निरीक्षण
पटना : पूमरे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने शुक्रवार को दानापुर मंडल के किऊल गया रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस रेल खंड में स्थित शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा स्टेशनों पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं काे देखा. र इन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली. उनके साथ दानापुर […]
पटना : पूमरे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने शुक्रवार को दानापुर मंडल के किऊल गया रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस रेल खंड में स्थित शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा स्टेशनों पर यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं काे देखा. र इन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली. उनके साथ दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा भी मौजूद थे. शेखपुरा स्टेशन पर पत्रकारों को बताया कि शेखपुरा लाइन के दोहरीकरण को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है. इस पर जल्द ही काम शुरू होगा.
करजरा हॉल्ट का लोकार्पण : दानापुर मंडल के करजरा स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन के तौर पर लोकार्पण किया गया. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि करजरा के पास बने नये बिल्डिंग का भी लोकार्पण किया गया. इस स्टेशन को और विधिवत तौर पर बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान कई रेलवे कर्मचारियों को उनके कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसमें गेट मैन एके विद्यार्थी, जैकी प्रकाश सहित कई रेलकर्मी शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक, मुख्य इंजीनियर हेमंत कुमार सिंह, अनिल शर्मा, आरपी सिंह, सुखेन देव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement