रांची: ऑर्किड अस्पताल व उससे जुड़े लोगों के पास कुल 20 करोड़ रुपये का काला धन है. छापेमारी में मिले दस्तावेज के आधार पर हुई पूछताछ के बाद डॉक्टर एससी जैन, राज कुमार अग्रवाल, राजेश अड़ुकिया और मनोज ड्रोलिया ने अपने पास कुल 20 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही आयकर अनुसंधान संयुक्त आयुक्त प्रणव कुमार कोले के निर्देशन में शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार को समाप्त हो गयी.
आयकर अधिकारियों के दल ने 20 जनवरी को अस्पताल व उससे जुड़े लोगों के रांची, बोकारो और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा था. आयकर उप निदेशक मयंक मिश्रा और उपायुक्त रंजीत मधुकर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. डॉक्टर एससी जैन, राज कुमार अग्रवाल और राजेश अड़ुकिया का आर्किड अस्पताल में साझेेदारी है, जबकि मनोज ड्रोलिया अस्पताल में दवा आपूर्ति करते थे.
जिनके ठिकानों पर छापेमारी हुई
ऑर्किड अस्पताल, डाक्टर एससी जैन
सिद्धार्थ जैन, अनंत जैन, राज कुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विपीन अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, राजेश अड़ुकिया, आकाश अड़ुकिया, मनोज ड्रोलिया, नीतेश ड्रोलिया.