22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम रखा. सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. गिद्धौर : थाना क्षेत्र के गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर रतनपुर साव टोला के समीप […]

गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम रखा. सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर रतनपुर साव टोला के समीप जमुई की ओर से तीव्र गति से आ रहे एक अज्ञात मालवाहक ट्रक ने सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया. उक्त व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक रतनपुर पंचायत के साव टोला निवासी 45 वर्षीय उपेंद्र साव है. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर घटना की भनक लगते ही मृतक के परिजनों व साव टोला के स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य राज मार्ग को लगभग छह घंटे तक जाम कर दिया व जिला साहित स्थानीय प्रसासन से बड़े मुआवजे की मांग पर डटे रहे. इधर घटना की खबर लगते ही थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु, मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित जिला व स्थानीय पुलिस बल घटना स्थल पर कैम्प कर रहे थे. वहीं घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा घटना के बाद सड़क जाम को हटाने के लिए काफी समझाने और सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा के आश्वासन के बाद ही परिजनों द्वारा जाम हटाया गया.
घटना के तुरंत बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा मृतक के परिजन पत्नी शकुंतला देवी पुत्र टिंकू साव,पिंकू साव सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत पारिवारिक लाभ के 20 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया. साथ ही पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास व विधवा पेंशन योजना की स्वीकृति का आश्वासन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें