एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को हुए स्कूल बस हादसे में दो शिक्षा अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया गया है. हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज-पलियाली रोड पर घने कोहरे के कारण स्कूल बस और लारी की टक्कर में 12 स्कूली बच्चों सहित 13 लोगों की गुरुवार को मौत हो गयी. बस जेएस विद्यानिकेतन स्कूल के बच्चे लेकर जा रही थी.
जिलाधिकारी शंभूनाथ ने पहले मृतकों की संख्या 15 बतायी थी और कहा था कि आठ की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल की मान्यता समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बस और लारी की टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड गये. दुर्घटना में बस के ड्राइवर की भी मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुई त्रासदीपूर्ण घटना से आहत हूं. मैं पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ शरीक हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बंद के आदेश के बाद भी खुला था स्कूल
जिलाधिकारी शम्भूनाथ ने बताया कि ठंड के चलते जिला प्रशासन ने 18 से 21 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिये थे, मगर इसके बावजूद स्कूल खोला गया, लिहाजा उसकी मान्यता रद्द करने के आदेश दिये गये हैं.